International award : बेटियों को इंसाफ दिलाने नागरिक उतरे सड़क पर

International award :

“रमेश गुप्ता “

International award आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में भिलाई में हुआ प्रदर्शन

International award भिलाई। अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता महिला खिलाडियों के यौन शोषण के आरोपों पर अपराधियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तारी के लिए आवाज उठाने भिलाई के नागरिक समाज की ओर से एक दिवसीय प्रदर्शन रविवार की शाम सिविक सेंटर चौक पर हुआ।

मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल और दुर्ग भिलाई सिविल सोसायटी की इस संयुक्त पहल के दौरान आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के संदर्भ में कई तख्तियां लिए हुए थे।

New Delhi Breaking : फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए प्रधानमंत्री मोदी 
उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में शनिवार की शाम सेक्टर-4 में हुई बैठक में नागरिक समाज की ओर से इस प्रदर्शन का फैसला लिया गया है। नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच प्रशासन को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष, आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह और संदीप सिंह को यौन शोषण के अपराध में कानून के अनुसार तत्काल गिरफ्तार किया जाए, इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और देश भर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर तत्काल अंकुश लगाया जाए।

इस प्रदर्शन में सुनील रामटेके,एल उमाकांत,विश्वास मेश्राम, सज्जाद हुसैन, लक्ष्मीनारायण कुंभकार, मिर्जा हफीज बेग, डीवीएस रेड्डी, राउत जी, यशोधरा राउत,अनिता मेश्राम,प्रतिमा वासनिक, सविता मेश्राम,अंजुम अली, शबाना सिद्दीकी,वासुदेव बंजारे, नादिया भूषण, अरविंद रामटेके,परदेशी राम वर्मा,भारती खांडेकर, मीना नारनवरे,सिद्धार्थ बोरकर,कमल टंडन,प्रभाकर खोबरागड़े,अशोक धवले,एसपी निगम, बिंतोश बाला,एड अजय मेश्राम, एसपी डे, विजय जांगड़े जगन्नाथ त्रिवेदी, अशोक खातरकर प्रवीण कालमेघ,राजेंद्र सुनगरिया, ध्रुव सोनी, शायर मुमताज, लोकबाबू और आनंद सहित अनेक लोगों की भागीदारी रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU