Indonesian Craftsmanship यूरोपीय देशों में होती है export

Indonesian Craftsmanship यूरोपीय देशों में होती है एक्सपोर्ट

Indonesian Craftsmanship उद्योग मंत्री ने हेंडीक्राफ्ट के वितरकों से चर्चा कर छत्तीसगढ़ के आईटम्स को एक्सपोर्ट करने पर हुए सहमत

जगदलपुर। Indonesian Craftsmanship जी-20 एवीपीएन वैश्विक सम्मेलन में शामिल होने उद्योग मंत्री कवासी लखमा प्रतिनिधि मंडल के साथ यात्रा के दूसरे दिन उबूद पहुंचे।

वहां पर लकड़ी पर कारीगरी को देख हेंडीक्राफ्ट के वितरक से विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने 400 साल पुराने उबूद पैलेस में विजिट कर सरस्वती मंदिर में दर्शन किए।

हेंडीक्राफ्ट के कारीगरों ने बताया कि इंडोनेशिया से यूरोपीय देशों में बहुत ज्यादा शिल्पकला के सामान एक्सपोर्ट होता है।

400 साल पुराने सरस्वती मंदिर में किया दर्शन

Indonesian Craftsmanship हेंडीक्राफ्ट आइटम्स में कई समान छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों द्वारा बनाए गए उत्पाद से मिलता जुलता है और उनकी गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है।

उद्योग मंत्री ने कहा हमें भी एक्सपोर्ट पर बहुत ध्यान देने की आवश्कता है।

also read: Aadi Guru Shankaracharya आदिगुरु शंकराचार्य के प्रवास के बीच प्रशासन की भूमिका बेहद लापरवाही भरी

इस विषय पर काफी चर्चा हुई और वहां की शिल्पकला की बारीकियों को समझा गया।

जी-20 एवीपीएन वैश्विक सम्मेलन में लगभग 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

आज की बैठक में राजश्री सेन इंडिया हेड सीसेम स्ट्रीट जो बच्चों की प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करती है।

Indonesian Craftsmanship रोनित कंवर पार्टनरशिप लीड श्मिट फ्यूचर्स जो कॉलेज के बच्चों को वर्कफोर्स तैयार करने में कार्य करती है

also read: Humanity सच्चे मन वचन कर्म से ज्ञान सेवा कर इंसानियत के प्रति हो सकेंगे मददगार साबित

शिव कुमार फाउंडर कैटलिस्ट फाउंडेशन जो ग्रीन इंडस्ट्री के विकास तथा उसके लिए ईकोसिस्टम तैयार करने का काम करती है।

ये सभी संस्थान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैं एवं ये सभी छत्तीसगढ़ में काम करने के लिए अपनी रुचि प्रदर्शित की है।

also read: No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

बैठक में सीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक पी. अरुण प्रसाद एवं ओपी बंजारे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU