Indian Wheelchair Cricket Premier League : कलेक्टर ने दिव्यांग खिलाड़ी पीलाबाबू को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाए

Indian Wheelchair Cricket Premier League :

Indian Wheelchair Cricket Premier League : कलेक्टर ने दिव्यांग खिलाड़ी पीलाबाबू को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए दी शुभकामनाए

 

Indian Wheelchair Cricket Premier League :  सक्ती !   सोमवार कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कलेक्ट्रेट परिसर पर अपने कार्यालय कक्ष में दिव्यांग इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिए जिले से चयनित खिलाड़ी  पीलाबाबू सतनामी को ट्रेक शूट, टी-शर्ट, नये शू, बैट और बाल देकर बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी l

समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग सीजन 5 का आयोजन 18 से 23 जून तक बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल द्वारका सेक्टर 12, नई दिल्ली में आयोजन होने जा रहा है। जिसमें राज्य के तीन खिलाडियों कों विभिन्न जिलों से चयनित किया गया है। जिसमे सक्ती जिले से दिव्यांग खिलाड़ी पीलाबाबू सतनामी का भी चयन हुआ हैl

Pakistan cricket team : बाबर आजम ने कहा-हम विश्वकप में एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले

जिस पर कलेक्टर ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैl इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, समाज कल्याण विभाग उपसंचालक सुनील मिश्रा, खेल अधिकारी हरी पटेल उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU