You are currently viewing Indian tradition युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर भूलते जा रहे भारतीय संस्कृति :- योगेश तिवारी
Indian tradition युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर भूलते जा रहे भारतीय संस्कृति :- योगेश तिवारी

Indian tradition युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर भूलते जा रहे भारतीय संस्कृति :- योगेश तिवारी

Indian tradition ग्राम रेवे में आयोजित अखाड़ा के कार्यक्रम में किसान नेता बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

Indian tradition बेमेतरा।   विधानसभा के ग्राम रेवे में खेल जवारा व  अखाड़ा के कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । इस अवसर पर ग्राम रेवे समेत आसपास के गांव से दर्जनभर अखाड़ा टीमो ने भाग लिया ।  हर टीम के सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-

Indian tradition उल्लेखनीय है कि बीते एक दशक से ग्राम रेवे में इस तरह का आयोजन हो रहा है ।  इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को सहेज कर रखना हम सबका दायित्व है । ग्राम रेवे के ग्रामीण इस दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं ।

Indian tradition आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर अपने देश व प्रदेश की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं । सोशल प्लेटफॉर्म पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति के प्रचार व प्रसार में हम कमजोर पड़ रहे हैं । सामूहिक प्रयास की बदौलत छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार व संस्कृति को बचाने के साथ हर प्लेटफार्म में इसकी महिमा का बखान करे ।

Indian tradition ताकि देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जान सके । इसका सबसे सरल माध्यम सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है । जिसमे युवाओं की सहभागिता जरूरी है । वही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी संस्कृति व धर्म से जुड़े आयोजन होते रहने चाहिए ।

Gram panchayat pangaon ग्राम पंचायत पनगाव में युवा समिति ने की अनोखी पहल

Indian tradition अंत में किसान नेता ने सफल आयोजन के लिए समिति कामदेव सिन्हा, शीतल सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा, नरेश सिन्हा, मनोज सिन्हा, बलराम राय, ज्ञानेश्वर साहू, नरेश रॉय, तिलक सिन्हा, मंडल सिन्हा, सुरेश सिन्हा, बीरेंद्र सिन्हा, तोपसिंह सिन्हा, महेश सिन्हा, समस्त ग्राम वाशी एवं दूर दराज गावो के लोग सैकड़ो की संख्या में देखने के लिए पहुंचे थे।के सदस्यों व ग्रामीणों को बधाई दी ।

Leave a Reply