INDIAN TEEM के Captain Rohit Sharma CORONA पॉजिटिव

INDIAN TEEM

Captain Rohit Sharma CORONA लेस्टर। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के Captain Rohit Sharma CORONA संक्रमित हो गए हैं। बीसीसीआई ने रविवार को यह जानकारी दी।

also read : 71 साल बाद MadhyaPradesh ने जीती अपनी पहली RanjiTrophy

CORONA बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का शनिवार को रैपिड एंटी-जेन टेस्ट हुआ जिसमें वह CORONA संक्रमित पाए गए हैं।”

Captain Rohit Sharma एक जुलाई से होने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिये भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड गये हैं।

ट्वीट में कहा गया, “वह इस समय टीम होटल में बीसीसीआई चिकित्सक दल की निगरानी में हैं।”

CORONA रोहित ने भारत और लेस्टरशर के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी नहीं की। उन्होंन पहली पारी में 25 रन बनाये थे।

उल्लेखनीय है कि भारत के उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके थे।

यदि रोहित एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले स्वस्थ नहीं हो पाते, तो भारतीय टीम को इस एक मैच के लिए नया कप्तान चुनना होगा।

Captainhttps:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU