(Indian Sanatan Culture) विप्र मातृ शक्ति द्वारा हल्दी कुमकुम समारोह

(Indian Sanatan Culture)

(Indian Sanatan Culture) सुहागिन महिलाओं का हल्दी कुमकुम समारोह का वृहद आयोजन

(Indian Sanatan Culture) धमतरी। भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप विप्र मातृ शक्ति द्वारा श्री राम जानकी मठ मंदिर परिसर मे ब्राह्मण समाज धमतरी के सुहागिन महिलाओं का हल्दी कुमकुम समारोह का वृहद आयोजन किया गया। इस सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत विवाहित महिलाएं अपनी शादी की स्थिति के प्रतीक के रूप में हल्दी और कुमकुम (सौभाग्य सामग्री) का प्रतिदान करती हैं और अपने पति के लंबे जीवन की कामना करती हैं।

(Indian Sanatan Culture) आध्यात्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए श्रीमती पूजा मिश्रा ने बताया कि हल्दी और कुमकुम लगाने से सुहागिन स्त्रियों में श्री दुर्गा देवी का अप्रकट तत्व जागृत होता है तथा श्रद्धापूर्वक हल्दी और कुमकुम लगाने से यह जीव में कार्यरत होता है। हल्दी-कुमकुम धारण करना अर्थात एक प्रकार से ब्रह्मांड में अव्यक्त आदिशक्ति तरंगों को जागृत होने हेतु आवाहन करना है। हल्दी-कुमकुम के माध्यम से पंचोपचार करना अर्थात एक जीव का दूसरे जीव में उपस्थित देवता तत्व की पूजा करना है। हल्दी, कुमकुम और उपायन देने आदि विधि से व्यक्ति पर सगुण भक्ति का संस्कार होता है साथ ही ईश्वर के प्रति जीव में भक्ति भाव बढ़ने में सहायता होती है।

(Indian Sanatan Culture) उपरोक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरिता दीवान ,पूजा मिश्रा, गीता पांडे, मंजू लता शर्मा, सविता पांडे, नलिनी मिश्रा ,मीनाक्षी मिश्रा, कविता मिश्रा, प्रीति द्विवेदी ,अर्चना पांडे ,आभा दीक्षित ,पूजा मिश्रा, अंजना दीक्षित निक्की दुबे ,अनामिका शर्मा ,सुभाषनी शर्मा ,अर्चना पांडे ,शिप्रा शर्मा ,मेघा तिवारी, सरिता शर्मा ,प्रार्थना चतुर्वेदी, हीना मिश्रा ,वर्षा चतुर्वेदी, दीप्ति शर्मा, नंदिनी शर्मा ,संजू मिश्रा, स्मृति मिश्रा, डॉली मिश्रा ,स्वाति शर्मा, सीमा उपाध्याय, क्षमा मिश्रा, ममता शर्मा, रूपा झा, वंदना तिवारी ,उर्मिला शर्मा उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU