You are currently viewing Indian Red Cross Society इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन
Indian Red Cross Society इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

Indian Red Cross Society इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

Indian Red Cross Society इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

Indian Red Cross Society धमतरी ! मानव सेवा की संकल्पना के साथ समर्पित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. शैलेंद्र गुप्ता जिला संगठन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, विशेष वक्ता डॉ. डिम्पी साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेंगा, प्राचार्य अनीता वैद्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा, रेडक्रॉस प्रभारी अंशिता पचौरी, इको क्लब प्रभारी एम. वर्मा, पुस्तकालय प्रभारी एल साहू एवं रेडक्रॉस काउंसलर शेष नारायण गजेंद्र विशेष रूप से उपस्थित थे।

Indian Red Cross Society मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजन पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधी नारों के साथ रैली के माध्यम से लोगों को जागृत किया। रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर वआसपास की सफाई की गई ।

Indian Red Cross Society छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लगभग 40 स्वयंसेवकों का का एच.बी और रक्त ग्रुप परीक्षण कर जानकारी दी गई । डॉ. डिंपी साहू के द्वारा प्राथमिक उपचार कैसे करें।

इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया प्राथमिक उपचार मरीजों को अस्पताल पहुंचनेे के पूर्व किया जाने वाला यह महत्वपूर्ण उपचार होता है इससे व्यक्ति का जीवन सुरक्षित हो जाता है इसीलिए गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्ष होना आवश्यक है।

Indian Red Cross Society डॉ.शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी का प्रमुख कार्य मानवता की सेवा है । मानव के दर्द को कम से कम करने के लिए स्वयं होकर कार्य करने की प्रेरणा देती है। प्राचार्य ए वैद्य ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी मानव के अंदर स्थित संवेदना को पहचानने की दृष्टि देता है।

Indian Red Cross Society रेडक्रॉस सेवा का आयाम है। अत: सभी छात्रों को इससे जुड़कर गर्व का अनुभव करना चाहिए। छात्र छात्राओं को जिला संगठन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उत्कृष्ट स्वयंसेवक प्रवीण साहू सोनिया साहू प्रीति साहू को सम्मान कर उन्हें गिफ्ट दी गई, सभी छात्रों को इस कार्य हेतु प्रेरित किया गया।

Indian Red Cross Society आभार एवं समापन संदेश  ए पचौरी एवं एस,.एन गजेंद्र द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया। अमन,तीरथ, द्रोण, देविका, थनेश्वरी, दुष्यंत डिगेश मनोरमा, नीतू, पायल, नितेश खेमलता आदि ने सहयोग दिया ।

Leave a Reply