You are currently viewing Indian Paralympics : अवनि ने पैरा-निशानेबाजी में जीता भारत का 100वां पदक
Indian Paralympics : अवनि ने पैरा-निशानेबाजी में जीता भारत का 100वां पदक

Indian Paralympics : अवनि ने पैरा-निशानेबाजी में जीता भारत का 100वां पदक

Indian Paralympics अवनि ने पैरा-निशानेबाजी में जीता भारत का 100वां पदक

Indian Paralympics चांगवोन (कोरिया) !   भारतीय पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा ने यहां चांगवोन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में आयोजित पैरा-निशानेबाज़ी विश्व कप में गुरुवार को रजत पदक जीत लिया।

अवनि 10 मीटर एयर राइफल में एसएच1 के फाइनल में स्वर्ण पदक से 0.1 अंक से चूक गयीं। भारत की 21 वर्षीय निशानेबाज ने 24वें राउंड में 10.3 के स्कोर के साथ कुल 250.1 अंक अर्जित किये, जबकि स्वीडन की ऐना बेन्सन 250.2 अंक अर्जित कर शीर्ष पर रहीं।

अवनि ने इसी के साथ पैरा-निशानेबाजी खेलों में भारत का 100वां पदक हासिल किया। इससे पहले, उन्होंने क्वालिफिकेशन में 626.5 (तीसरा) अंक हासिल किये थे।

Raigad Braking : माउंट एवरेस्ट विजेता याशी जैन को कलेक्टर सिन्हा ने जिला प्रशासन की ओर से दी बधाई

चांगवोन 2023 विश्व कप विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स (डब्ल्यूएसपीएस) सीज़न का पहला आयोजन है और पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों के लिये कोटा प्रदान करेगा।

Leave a Reply