अनिता गर्ग
Indian labor union कोयला सचिव के पास रखी

Indian labor union छाल -नवापारा /अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) के महामंत्री श्री सुधीर घूरडे , ने कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर कोयला उद्योगों में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को परफारमेंस लिंक रीवार्ड के तहत कम से कम दस हजार, दशहरा बोनस देने एवं उनकी मूलभूत बुनियादी समस्याओं का समाधान की मांग की गई है !
Indian labor union कोयला मंत्री को लिखें गए पत्र में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुर डेजी के हवाले से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ क्षेत्र के महामंत्री ननकी राम साहू ने उल्लेख किया कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के 104 वी कार्यसमिति बैठक दिनांक 22/8/22 से 23/8/22 तकगेवरा एसईसीएल में बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि राष्ट्र के बढ़ते हुए कोयला उत्पादन एवं उसकी मांग तथा लक्ष्य को पूरा करने हमें स्थाई मजदूर के साथ-साथ ठेका मजदूरों भी अहम भूमिका निभा रहे हैं !
Indian labor union स्थाई मजदूरों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परफारमेंस लिंक ,री वार्ड, मिलने हेतु 28 सितंबर 2022 को रांची में बैठक बुलाई गई है लेकिन कोयला उत्पादन में लगे ठेका मजदूरों ठगा सा रह जाता है ठेका मजदूरों को न्याय उचित, त्यौहार में दशहरा बोनस की मांग एवं उनकी मूलभूत समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ महामंत्री ने ठेका मजदूर की हो रहे शोषण के विरुद्ध एवं उनकी मूलभूत सुविधा दिलाने की एवं दशहरा में कम से कम ₹10000 बोनस ग्रुप में प्रोत्साहन राशि मिले इसकी मांग की है !
Indian labor union केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी जी त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेका मजदूरों की अधिकार एवं उनकी अहम भूमिका को महत्व देते हुए न्याय संगत उचित करवाई करें कोल इंडिया लिमिटेड के सभी अनुषंगी कंपनी में एक साथ दिनांक 15 सितंबर से 18 सितंबर गेट मीटिंग के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए दिनांक 19 सितंबर 2022 को सभी अनुषंगी कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय महाप्रबंधक को धरना प्रदर्शन करते हुए विज्ञापन सौंपा गया !
Caesarean operation एक ही दिन में सीएचसी धमधा में 8 बच्चों ने सीजेरियन आपरेशन से लिया जन्म
Indian labor union महासंघ के नेतृत्व और निर्देश अनुसार एसईसीएल के रायगढ़ क्षेत्र में गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र के द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2022 को अनिल कुमार जैन कोयला सचिव भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा गया यह जानकारी भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ रायगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बेनू प्रकाश , गबेल महामंत्री ननकी राम साहू दी !