(Indian Hockey Championship) 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता

(Indian Hockey Championship)

(Indian Hockey Championship) दर्शकों की चहेती पॉम्पोस और रेल्वे जबलपुर पहले ही रॉउण्ड में स्पर्धा से बाहर

(Indian Hockey Championship) राजनांदगांव। साई सुंदरगढ़ के किशोर खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अनुभवी टीम रेल्वे जबलपुर को एकतरफा मुकाबले में 5-1 गोल से पराजित करते हुए 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में तीसरी जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फायनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। दूसरे संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में दर्शकों की चहेती पॉम्पोस हॉस्टल राउलकेला को साई एक्सीलेंसी लखनऊ ने 2-3 गोल से पराजित करते हुए स्पर्धा में अपनी दूसरी जीत के साथ ही क्वार्टर फायनल में जगह बना ली।

(Indian Hockey Championship) दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं आयोजन समिति के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन खेला गया, पहला मैच एकतरफा रहा।

जिसमें साई स्पोट्र्स टेऊनिग सेंटर सुंदरगढ़ ने डब्ल्यूसीआर जबलपुर को 1 के मुकाबले 5 गोल से पराजित करते हुए पहले ही राऊण्ड में स्पर्धा से बाहर कर दिया। मैच प्रारम्भ होने के 6वें मिनट में जबलपुर में नवदीप सिंह की मैदान गोल से बढ़त बना ली थी। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और 9वें मिनट में सुंदरगढ़ के सुनील लकरा ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया।

(Indian Hockey Championship) इसके बाद तो सुंदरगढ़ के किशोर खिलाड़ी दम-खम का फायदा उठाते हुए मैच के तीनों क्वार्टर में गोल कर बढ़त बनाते गई और मैच 5-1 गोल से अपनी झोली में डाल लिया। सुंदरगढ़ की ओर से दूसरा गोल 21वें व 50वें मिनट में लव लाईट कुजूर ने 33वें मिनट में सुनील लकरा ने और 44वें मिनट में रितिक कुजूर ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया था।

दूसरे खेले गये रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में आज पॉम्पोस के लिए अच्छा दिन नहीं रहा और उसे साई एक्सीलेेसी लखनऊ ने पहले ही रॉउण्ड में 3-2 गोल से हरा कर स्पर्धा से बाहर कर दिया। मैच के पहले क्वार्टर के 14वें मिनट के लखनऊ को पेलाल्टी कार्नर मिला।

जिसे आषु मौर्य ने गोल में तब्दील कर 1-0 गोल से बढ़त दिला दी थी। मैच के दूसरे क्वार्टर में पॉम्पोस को पेनाल्टी कार्नर मिला। जिसे प्रसाद कुजूर ने गोल कर स्थिति 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर में लखनऊ को 41वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक मिला।

जिस पर धंनजय यादव ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 गोल से आगे कर दिया था। लखनऊ की ओर से तीसरा गोल चौथे क्वार्टर के 57वें मिनट में नितीन ने गोल कर 3-1 गोल से बढ़त दिला दी। इसके ठीक एक मिनट बाद पॉम्पोस के बीरेन्द्र लकरा ने मैदानी गोल कर अपनी टीम के हार के अंतर को 3-2 गोल पर ला दिया।

आज के खेले पहले मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में साई सुंदरगढ़ के अल्ब्रेट डुंगडुंग को व दूसरे मैच में साई एक्सीलेंसी हॉस्टल लखनऊ के गोलकीपर पीयुश सत्यकरणी को 1500-1500 रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

आज के मैच-
पहला मैच दोपहर 1 बजे से बीआरसी दानापुर विरूद्ध सेल अकादमी राउरकेला
दूसरा मैच दोपहर 2.30 बजे से जिला हॉकी संघ राजनांदगांव विरूद्ध वेस्टर्न रेल्वे मुम्बई
तीसरा मै दोपहर 4 बजे से एनसीआर इलाहबाद विरूद्ध बीएसएफ जालंधर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU