Indian Constitution आदिवासी युवा प्रभाग ने मनाया संविधान दिवस

Indian Constitution

Indian Constitution आदिवासी युवा प्रभाग ने मनाया संविधान दिवस

Indian Constitution चारामा। संविधान दिवस के अवसर पर आदिवासी युवा प्रभाग ब्लॉक चारामा ने संविधान दिवस मनाया गया।

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर, संविधान सभा निमार्ण समिति के सदस्य हासपेन ठाकुर रामप्रसाद पोटाई के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और संविधान प्रस्तावाना का वाचन कर शपथ लिया गया।

उसके बाद गोंडवाना धाम बाबूकोहका में बैठक कर संविधान की प्रस्तावना एवं अधिकारों की जानकारी साझा किया जिसमें मौलिक अधिकार, वन अधिकार मान्यता कानून2006, पेसा कानून, पांचवी अनुसूची, ग्यारवी अनुसूची, ग्रामसभा एवं अन्य अधिकारों के बारे में चर्चा किया गया।

युवाओं द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सिम्बल ऑफ नॉलेज विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान विश्व के सबसे बड़े एवं विश्व के सभी संविधनो में श्रेष्ठ भारतीय संविधान के गिना जाता है। समता, स्वतंत्रता, बंधुता एवं न्याय पर आधारित भारतीय संविधान हम सभी नागरिकों को हमारे अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराती है। जिसमें विभिन्न प्रकार के मौलिक अधिकार समाहित है।

जिसमें निर्वाह शासन द्वारा किया जाता है, भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था जिसे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयास से 2 साल 11 माह 18 दिन में तैयार किया जिसे 26 जनवरी 1950 को संसद द्वारा अंगीकृत किया गया। इसलिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि उससे पहले हमारे मूलनिवासी समाज अधिकारों से वंचित समाज था।

इस अवसर पर आदिवासी युवा जिला अध्यक्ष योगेश नरेटी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र जुर्री, गोंडवाना युवा प्रभाग अध्यक्ष असवन कुंजाम, दीपक जुर्री, देवेंद्र दर्रो, गौतम कावडे, लिकेश मंडावी, योगेश्वर कुंजाम, उमेश शोरी, देवेंद्र मंडावी, घासी जुर्री, नागेश्वर कुमेटी, संदीप सेवता, नवीन मंडावी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU