INDIA : देश विदेश में भारत का मान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने की खिलाड़ियों की सराहना

INDIA :

INDIA : हर क्षेत्र में युवा कर रहे देश को गौरवान्वित 

INDIA :  नयी दिल्ली . INDIA :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश विदेश में भारत का मान बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की है।

देश को गौरवान्वित कर रहे युवा

INDIA : PM मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 91वीं कड़ी में राष्ट्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा हो या खेल का मैदान, आज हमारे युवा, हर क्षेत्र में, देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

INDIA : उन्होंने कहा,“ इसी महीने पी वी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का अपना पहला ख़िताब जीता है। नीरज चोपड़ा ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए रजत पदक जीता है। आयरलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल

बेहतरीन प्रदर्शन

में भी हमारे खिलाड़ियों ने 11 पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। रोम में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे एथलीट सूरज ने तो ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में कमाल ही कर दिया। उन्होंने 32 साल के लंबे अंतराल के बाद इस स्पर्धा प्रतियोगिता में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीता है। खिलाड़ियों के लिए तो ये पूरा महीना ही रोमांच से भरपूर रहा है। ”

भारत के लिए बड़े ही सम्मान की बात

उन्होंने कहा कि चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड‌ की मेजबानी करना भी भारत के लिए बड़े ही सम्मान की बात है। अठाईस जुलाई को ही इस प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुआ है।उसी दिन ब्रिटेन में राष्ट्रमंडल खेल की भी शुरुआत हुई।

PM  मोदी ने कहा कि युवा जोश से भरा भारतीय दल वहां देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने कहा,” मैं सभी खिलाड़ियों को देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि भारत फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप

की भी मेजबानी करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता अक्तूबर के आस-पास होगी, जो खेलों के प्रति देश की बेटियों का उत्साह बढ़ाएगी।”

बेहद चुनौतीपूर्ण

ALSO READ : Waiting : बांध लबालब, छलक रहे जलाशय और तालाब ‘जाल’ कर रहा इंतजार…

PM  मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम भी घोषित हुए हैं। उन्होंने कहा, ” मैं उन सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से सफलता अर्जित की है।

महामारी के चलते, पिछले दो साल, बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं। इन परिस्थितियों में भी हमारे युवाओं ने जिस साहस और संयम का परिचय दिया, वह अत्यंत सराहनीय है। मैं, सभी के सुनहरे भविष्य की कामना करता हूँ।”

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU