You are currently viewing India Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं विधायक पालीताना खार उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण मोहित राम हुए शामिल
India Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं विधायक पालीताना खार उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण मोहित राम हुए शामिल

India Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं विधायक पालीताना खार उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण मोहित राम हुए शामिल

India Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत

India Jodo Yatra सक्ती कोरबा जिले मे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज आज कोरबा जिले की पालीताना खार क्षेत्र के पाली में शुरू हुआ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में कोरबा सांसद  ज्योत्सना महंत के मुख्य आतिथ्य में पालीताना खार विधायक एवं उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण मोहित राम क्रिरकेट्टा के कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा गेस्ट हाउस तक निकाली गई !

India Jodo Yatra पदयात्रा में कार्यकर्ताओं एवं लोगों में उत्साह देखने को मिला पद यात्रा के समापन में सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाते हुए उनकी योजनाओं को असफल बताया और राज्य सरकार की योजनाओं को सराहा आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से कोरबा सांसद क्षेत्र के दौरे पर हैं !

India Jodo Yatra वहीं विधायक मोहित राम क्रिरकेट्टा भी लगातार क्षेत्रीय दौरे पर रहकर जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं

Leave a Reply