India couples visit भारत जोड़ों यात्रा
India couples visit सक्ती – भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़ने का काम रही है देश मे अराजकता का माहौल हैं उक्त विचार अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रहे भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में नगर के वार्ड नं1 से प्रारंभ पद यात्रा के अवसर पर जिला कॉग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त प्रभारी वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कही शहर कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने कहा कि देशवासियों को एक सूत्र में बांधने के लिये राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोडो पद यात्रा से लोगों को जागरूक किया जा हैं !
India couples visit भाई महबूब ने कहा कि सामाजिक सदभाव के यह पद यात्रा जरूरी है वरिष्ठ पार्षद चांदनी सहिस ने कहा कि देश को बांटने की कोशिश की जा रही हैं इसलिए लोगों को जोड़ना होगा पार्षद रामसजीवन देवांगन ने कहा कि देश के अंदर नफरत का बीज बोया जा रहा है एकता के राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा से आपसी भाई चारा बढ़ेगा पिंटू ठाकुर ने कहा कि आपसी प्रेम के लिए देश को एक सूत्र में रखना जरुरी हैं !

India couples visit वरिष्ठ कॉग्रेसी लाला सोनी जनपद सदस्य अशोक यादव लव सोनी ने कहा एकता का संदेश आम लोगों तक आवश्यक हैं इस अवसर पर दादु जायसवाल भाई महबूब गिरधर जायसवाल लाला सोनी चांदनी सहिस अशोक यादव रामसजीवन देवांगन लव सोनी के अलावा जाहिर खान सत्यम कसेर रामकिसन दीनबंधु देवनारायण मनहरण अर्जुन सागर शिव रोहित उचित राम सरवन अशोक बाई चैन बाई रामकुंवर शोभा बाई लक्मिन चंद्रलेखा टीजकुँवर नगीना बाई रामेश्वरी बाई संतोषी प्रताप सिंह अनुराग दिनेश बुतलू यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने भारत जोडो पद यात्रा में शामिल हुए !
Bhilai Steel Plant रावघाट के अंजरेल से उत्खनन लौह अयस्क की पहली खेप पहुंची भिलाई