India couple travel हमें बांटने की कोशिश हो रही, इसलिए भारत जोड़ो यात्रा महत्वपूर्ण  : छन्नी साहू

India couple travel

 

India couple travel खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज

India couple travel राजनांदगांव। भारत जोड़ो यात्रा का आगाज गुरुवार को खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में भी हुआ। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के छुरिया, कुमर्दा और अंबागढ़ चौकी ब्लॉक में पदयात्रा और सभा का आयोजन हुआ। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू इन आयोजनों में शामिल हुईं।

Free coaching निशुल्क कोचिंग ले रहे युवोदय अकादमी के 32 बच्चो ने नीट एग्जाम में किया क्वालीफाई

India couple travel इस अवसर पर छुरिया ब्लॉक के ग्राम जोशीलमती से पदयात्रा शुरु हुई जो कि ग्राम केसाल, हर्राटोला होते हुए चिरचारी कला में समाप्त हुई। वहीं कुमर्दा ब्लॉक के मुचेदण्ड से प्रारंभ पदयात्रा ग्राम चांदो होते हुए भंडारी भरदा पहुंची। इस दौरान ग्रामों में छोटे-छोटे समूहों में जनसंवाद आयोजित किया गया।

India couple travel गौरतलब है कि राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 8 सितंबर को कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम से हुई। यह यात्रा 148 दिनों में 3 हजार 750 किमी की दूरी तय कर कश्मीर में समाप्त होगी। देश के कई प्रदेशों से होकर गुजरते हुए राहुल गांधी कांग्रेस की विचारधारा को लोगों के सामने रखेंगे और केंद्र सरकार की मौजूदा नीतियों के चलते देश और लोकतंत्र पर पहुंच रही चोट के विषय पर बात करेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि, मौजूदा दौर में देश की अनेकता में एकता की विचारधारा पर चोट की जा रही है। हमें बांटने की कोशिश की जा रही है। हमारे रस्म-रिवाज, विचारधारा के आधार पर हमें अलग-अलग करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी मानसिकता पालने वालों को जवाब देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है।

छुरिया ब्लॉक में आयोजित पदयात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, जिला महामंत्री चुमन्न साहू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, किसान नेता चन्दू साहू, जिला सचिव विपिन यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, भीषण देवांगन, राजू सिन्हा, त्रिलोचन साहू, रामेश्वर साहू, जनपद सदस्य भुनेश्वरी साहू, प्यारे मंडावी, लोकनाथ साहू, चंद्रकांत साहू, दूधनाथ साहू, ग्वाला प्रसाद यादव, राजील खान, रामायण साहू, जावेद मेमन, रिखी साहू, प्रहलाद मिश्रा, सरपंच पूनम शर्मा, सुरेश शर्मा, सरपंच मनीराम श्याम, अजय कुमार साहू, बंसीलाल उइके, भूपेंद्र सिन्हा, हिरामण गंधर्व, चेतन साहू, योगेश सिन्हा, विभीषण साहू, घनाराम साहू, कन्हैयालाल मंडले, कृष्णा चंद्रवंशी, संतराम सिन्हा व अन्य शामिल हुए।

कुमर्दा ब्लॉक के ग्राम भंडारी भरदा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक  साहू ने कहा कि, महात्मा गांधी की विचारधारा को आत्मसात करने वाली कांग्रेस देश की संस्कृति और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की 150 दिनों की यात्रा का उद्देश्य यही है कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण और सांप्रदायिकता को मुंहतोड़ जवाब मिल सके।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य  कांति भंडारी, कांग्रेस नेता नरेश शुक्ला, लाल चंद साहू, प्रताप धावडे, कुमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल खान, जनपद सदस्य देव पन्द्रो, ओमप्रकाशए गिरधारी साहू, फकीर साहू आदि कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU