Independence day celebration : कलेक्टर ने तैयारियों के लिए विभागों को दिया दायित्व
Independence day celebration : जगदलपुर ! 75वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में बस्तर जिले में गरिमापूर्वक मनाया जाएगा। कलेक्टर चंदन कुमार ने आज जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित बैठक में इसकी तैयारियों के लिए विभागों को दायित्व सौंपा। कलेक्टर ने इस समारोह के पूर्व ही हर घर झंडा अभियान के लिए लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए।
Independence day celebration : उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे लालबाग मैदान में की जाएगी।