You are currently viewing  strike स्थानीय अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
 strike स्थानीय अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

 strike स्थानीय अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

strike अतिथि शिक्षक मानसिक रूप से बदहाली की ओर

strike जगदलपुर। कृषि उपज मंडी जगदलपुर में स्थानीय अतिथि शिक्षकों की strikeअनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। संघ के संभागीय मीडिया प्रभारी दामेश्वर साहू कहना है, कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल तब तक जारी रहेगी।

strike दामेश्वर साहू ने बताया कि हड़ताल में संभाग के सभी जिले के स्थानीय अतिथि शिक्षक (कोंडागांव से ट्यूटर, बस्तर शिक्षण सेवक) उपस्थित हो रहे हैं, जो कि रात में शौण्डिक भवन में रुक रहे हैं बीती रात 12 बजे दंतेवाड़ा जिले के अतिथि शिक्षक  मंडावी को मिर्गी का दौरा आ गया, जिसे 108 में कॉल करके संजीवनी एम्बुलेन्स के माध्यम से जगदलपुर के महारानी अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

ऐसे ही कई स्थानीय अतिथि शिक्षक मलेरिया से ग्रसित हो गए हैं, कई बेरोजगार स्थानीय अतिथि शिक्षक मानसिक रूप से बदहाली की ओर जा रहे हैं, तो कई स्थानीय अतिथि शिक्षक तनाव का शिकार हो गए हैं, फिर भी डटे हुए है। उन्होने बताया कि स्थानीय अतिथि शिक्षक 03 से 05 वर्ष तक विद्यालय में सेवा दे चुके हैं, अब जाये तो जाए कहां?

ALSO READ : CONGRESS कांग्रेस का मजबूत आधार स्तंभ है राजनीतिक विचारधारा : मदन साहू

ज्ञात हो कि राज्य अतिथि शिक्षक केवल 03 सत्र ही सेवा दिए है, जबकि बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षक 03-07 वर्ष से सेवा दे रहे हैं।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

Leave a Reply