Incarnation of god पापियों का नाश करना होता है भगवान का अवतार

Incarnation of god

Incarnation of god भक्तों पर दया और करुणा करने के लिए जन्म लेता है अवतार

Incarnation of god सक्ती ! बाराद्वार मे आयोजित भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन व्यासपीठ से कथावाचक गोविंद बाबा ने कहा कि संसार के समस्त प्राणियों का जन्म होता है अपने कर्मों के कारण , किंतु भगवान अवतार लेते हैं पापीयों का नाश करने और अपने सभी भक्तो पर दया और करुणा करने के लिए l

http://इसे भी पढ़े : रायपुर-बृजमोहन अग्रवाल ने की प्रेसवार्ता https://web.whatsapp.com/

Incarnation of god जब जब इस धरती पर पाप और अधर्म का भार बढ़ता है तब तब भगवान धर्म की स्थापना और पापों का नाश करने के लिए अवतार लेते है द्वापर युग में भगवान कृष्ण वासुदेव देवकी के आठवीं संतान के रूप में भगवान श्री कृष्ण का अवतार हुआ था  !

Incarnation of god श्रीकृष्ण की लीलाओं में एक तरफ आनंद ही आनंद है तो वहीं दूसरी ओर विद्वानों को भी चकित कर देने वाली लीला और समाज के लिए एक अद्भुत प्रेरणा है , यह उद्गार बाराद्वार में आयोजित विशाल श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन व्यासपीठ से कथावाचक गोविंद बाबा ने प्रकट किए l

Sitapur Police Station : न्यायिक हिरासत में नाबालिग से अनाचार करने वाले दो आरोपी, देखिये Video
Incarnation of god कथा वाचक गोविंद बाबा ने भक्तगण श्रोताओं को बताया की कलयुग मे श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मोछ प्राप्त होता है भागवत ज्ञान महापुराण कथा जब भी समय मिले सुनना चाहिए हर मानव को भक्ती भाव से समर्पण मन से भजन करने पर भगवान भी अपने भक्तगण दानदाता कि हमेशा रक्षा करते हैं l राजा बलि ने बामन भगवान को अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया तब भगवान उसकी रक्षा करने के लिए पातालपुरी चले गए और राजा बलि के द्वारपाल बन गए l

भगवान श्री नारायण को लेने के लिए लक्ष्मी जी को पातालपुरी जाना पड़ा था अर्थात जहां नारायण रहते हैं लक्ष्मी उनके पीछे पीछे ही चली जाती है , इसलिए गृहस्थ में केवल लक्ष्मी की ही पूजा ना हो बल्कि नारायण की भी पूजा-अर्चना होनी चाहिए l नवम स्कंध की कथा में बाबा द्वारा भगवान श्री राम अवतार राम की बचपन काल की लीला रावण युद्ध की कथा सुनाई उन्होंने बताया कि श्रीराम साक्षात धर्म की मूर्ति के रूप में अवतार लिए थे जिन्होंने मर्यादा पालन करने की शिक्षा सब को प्रदान किया l श्री राम एक तारक नाम है जिनका स्मरण और नाम उच्चारण मात्र से ही भवसागर से पार किया जा सकता है l

चौथे दिन की कथा में हजारों कथा श्रोताओं ने कथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त किया ! इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू राजेश महंत बंटी धनजल बांके बिहारी पवन शर्मा सतीश जिंदल विष्णु जिंदल ओमप्रकाश केडिया कैलाश जैजैपुर वाले ओम प्रकाश अग्रवाल नरेश जिंदल पुरुषोत्तम गोविंद राम सिंघानिया महेश कलानोरिया महिला मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण राम कृष्ण गौशाला समिति के सदस्य उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU