Impact of the news : जर्जर हो चुके वृक्ष को आज ही तुरंत काटा गया, कभी भी हो सकती थी अप्रिय घटना

Impact of the news :

Impact of the news :  कभी भी हो सकती थी अप्रिय घटना

 

 

 

Impact of the news :  जनधारा समाचार सरायपाली। नगर के मुख्य मार्ग पर पत्रिका कार्यालय के ठीक सामने वर्षो पुराने पीपल का पेड़ पूरी तरह से जर्जर हो चुके पेड़ को जनधारा में समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद आज गौरवपथ निर्माण एजेंसी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुवे जड़ सहित पेड़ को उखाड़ डित गया ।

Impact of the news :  यह पेड़ काफी वर्षो पूर्व होने के साथ साथ एक तरफ झुक चुका था । यह विशाल वृक्ष कभी भी अचानक गिर सकता था व जिससे काफी जन-धन नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी तो वहीं यह यातायात को भी प्रभावित कर रहा था । वर्तमान में अभी गौरव पथ के निर्माण चल रहा है। हालांकि पथ निर्माण के दौरान इस पेड़ की कटाई होनी थी । वर्षो पुराने इस पेड़ के तनों जड़ो में दीमक लग जाने से यह काफी कमजोर हो गया था व एक तरफ झुक गया था।

Dr. Bhimrao Ambedkar Memorial Hospital : पहली बार किडनी की नस में सौ प्रतिशत रूकावट का लेजर एक्जाइमर विधि से एसीआई में सफल उपचार

Impact of the news : पेड़ के नीचे व जद में हमेशा अनेको वाहने खड़ी रहती है। उस पेड़ के नीचे समीप ही गौरव पथ का निर्माण हो रहा है व इस पेड़ के नीचे व सड़क से ही लोगो का आवागमन हो रहा है। भीड़ भाड़ वाली जगह हुवे से कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती थी । इस जर्जर हो चुके पेड़ को काटे जाने संबंधित समाचार कल ही 2 जुलाई को आज की जनधारा में प्रकाशित कर प्रशासन व ठेकेदार का ध्यान आकर्षित कर शीघ्र ही पेड़ काटे की सलाह दी गई थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU