Pathalgaon जनधारा का असर : प्रशासन ने समस्या पर लिया संज्ञान,मगर इंदिरा चौक समीप गड्ढों को पाटने का गुणवत्ताहीन कार्य शुरू

Pathalgaon

दिपेश रोहिला

 

Pathalgaon  खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने समस्या पर लिया संज्ञान,मगर इंदिरा चौक समीप गड्ढों को पाटने का गुणवत्ताहीन कार्य शुरू

 

 

Pathalgaon पत्थलगांव । शुरुआती बारिश के दौर में ही शहर के इंदिरा चौक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी थी। देश के कई मार्गो को जोड़ने वाली यह सड़क के हाल को देखकर प्रतीत हो रहा था कि संबंधित विभाग लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर किस तरह से मौन धारण कर बैठे हुए हैं।

 

मगर बीते दिनों (आज की जनधारा दैनिक समाचार पत्र) द्वारा बदहाल स्थिति को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी इसके बाद प्रशासन ने समस्या पर संज्ञान लिया है और इसके निवारण के प्रयास शुरू किए हैं। बुधवार को इंदिरा गांधी चौक समीप सड़कों पर बने गड्ढों को पाटने का कार्य किया जा रहा है, हालांकि विचारणीय बात यह भी है कि लगातार हो रही बारिश में यह मटेरियल कब तक टिक पाता है, या कुछ दिनों के बाद सड़कों पर फिर से तालाबनुमा गड्डे दिखाई देंगे??

Saraipali Today News : बजरंगदल ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

Pathalgaon क्या डाले जा रहे मटेरियल से दोपहिया वाहन चालक को परेशानी नहीं होगी?? जबकि उक्त मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी भरकम वाहनों का गुजरना रहता है। स्कूलों के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं क्या विद्यार्थी इन मार्ग से कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर होंगे?? हर साल चौक के समीप की सड़क हल्की बारिश में ही जर्जर हो जाती है सड़कों किनारे नाली की उचित व्यवस्था ना होने पर बारिश के जल की निकासी नहीं हो पाना भी एक समस्या बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU