Illicit liquor : अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

Illicit liquor :

Illicit liquor : अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

Illicit liquor :  सक्ती। डभरा थाना प्रभारी द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों पर की जा रही लगातार कार्रवाई को लेकर हड़कम अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना डभरा पुलिस को मिली सफलता* आरोपियों के कब्जे से कुल 213.48 लीटर देशी शराब कीमती 110880 रुपया बरामद किया गया !

Illicit liquor :  ग्राम कोटमी बधौद रोड में 02 व्यक्तियों द्वारा अपने कार में भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना डभरा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ क्युङ कार क्रमांक CG 13AP – 7311को रोककर तलाशी लेने पर गाड़ी में रखे 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन 576 पाव मात्रा 103.680 लीटर कीमती 46080 / रुपये, 10 पेटी गोवा विदेशी शराब 480 पाव , मात्रा 86.400 लीटर , कीमती 57600 / रू . एवं 36 नग बीयर बाटल 23.400 लीटर कीमती 7200 / रुपये बरामद किया गया !

Illicit liquor :  आरोपियों के विरुद्ध अपराध कमांक 283 / 2022 धारा 34 ( 2 ), 59 ( ए ) पंजीबद्ध किया गया आरोपी दुर्गेश यादव उम्र 29 वर्ष एवं फागुलाल निषाद पिता अनुजराम निषाद 29 वर्ष दोनों निवासी चन्द्रपुर को दिनांक 31.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

ALSO READ :https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि आदित्य प्रताप सिंह , प्रधान आरक्षक किरीत सिदार , राम प्रसाद चौहान , आरक्षक मार्शल कुरे , श्याम कुमार शांते , सुरेश बघेल , लक्ष्मीनारायण पटेल, राधेश्याम बरेठ एवं मिट्ठू बर्मन का महत्वपूर्ण योगदान रहा !

ALSO READ : Legal education : विधिक शिक्षा के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहा है छत्तीसगढ़ः सीजेआई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU