(Illicit Liquor) अवैध शराब बनाने की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस ने की रेड कार्यवाही

(Illicit Liquor)

अनिता गर्ग

(Illicit Liquor) 11.5 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,

आबकारी एक्ट के तहत भेजे गए रिमांड पर 

(Illicit Liquor) पूंजीपथरा / रायगढ़ !  थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम गेरवानी के दो लड़के, लोहरापारा गेरवानी एक मकान में मिलकर बिक्री के लिए महुआ शराब बना रहे हैं ।

(Illicit Liquor) सूचना की तस्दीकी के थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग के साथ स्टाफ भेजे । पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से गांववालों और मुखबिर से पुख्ता जानकारी लेकर मकान की घेराबंदी कर दो युवकों को अभी राम अगरिया का मकान ग्राम गेरवानी लोहरापारा में पकड़े ।

(Illicit Liquor)  पूछताछ में युवकों ने अपना नाम (1) संजय अगरिया पिता समारू अगरिया उम्र 19 वर्ष निवासी चमार पारा घरघोडा हा0मु0 गेरवानी लोहरापारा (2) राजू कुमार अगरिया पिता सकल साय अगरिया उम्र 19 वर्ष निवासी पहाड लुडेग थाना लैलुंगा हा0मु0 छोटे अगरिया का किराये का मकान ग्राम गेरवानी का अभी राम अगरिया का मकान लोहरापारा गेरवानी, बताये ।

(Illicit Liquor)  दोनों लड़कों के कब्जे से 5-5 लीटर जरकिन एवं 1-1 लीटर प्लास्टिक बॉटल में कुल 11.5 लीटर महुआ शराब कीमती 1150 रूपये जप्त किया गया है । आरोपीयों के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के निर्देशन पर साथ शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक नरेश रजक और विद्याधर सिदार शामिल थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU