Illegal plotting अवैध प्लॉटिंग पर जेसीबी चलाकर रोड रास्ता ध्वस्त कर की गई कार्यवाही
Illegal plotting राजनांदगांव। जिला के कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में एसडीएम अरूण वर्मा,और तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता एवम राजस्व, पंचायत की संयुक्त टीम ने आज राजनांदगांव तहसील के ग्राम झुराड़बरी (मनघटा वन चेतना केंद्र) के अवैध प्लॉटिंग का मौका मुआयना किया।
https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Illegal plotting तत्पश्चात अवैध प्लॉटिंग पर जेसीबी चलाकर रोड रास्ता आदि को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई । जिस अवैध प्लॉटिंग की भूमि पर बने सड़क को उखाड़ा गया है वह भूमि अंकुश महाजन के नाम पर राजस्व अभीलेख में दर्ज है (भूमि खसरा नंबर 670/2 रकबा 0.618 हेक्टेयर)।

Illegal plotting उक्त भूमि पर हुए अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाने के साथ ही साथ ग्राम की लगभग 0.40 डिसमिल शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव, पटवारी संतराम गोटे सरपंच, सचिव और अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
National Politics News : केजरीवाल सरकार को बताया झूठों का सरताज, जानिए