Illegal plotting dhamtari नोटिस जारी होने के बावजूद अवैध प्लाटिंग करने वालों की हौसले बुलंद

Illegal plotting dhamtari

Illegal plotting dhamtari  नोटिस जारी होने के बावजूद अवैध प्लाटिंग करने वालों की हौसले बुलंद

Illegal plotting dhamtari  धमतरी। शहर में बढ़ रहे अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध निगम ने कार्यवाही तेज करते हुए नोटिस जारी किया है। निगम ने निर्माण कार्य रूकवा कर मुरुम जप्त किया है । अवैध ढंग से प्लाटिंग करने शहर में आये दिन सूचना आती रहती है ।

Illegal plotting dhamtari  अवैध प्लाटिंग कारोबार फल-फूल रहा है। कड़ी कार्यवाही नहीं होने से अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के हौसले बुलंद है। कुछ ऐसा ही मामला धमतरी पीजी कॉलेज रोड में सामने आया है । अवैध प्लॉटिंग पर गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरूम जप्त किया। धमतरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का मामला कोई नया नहीं है।

Illegal plotting dhamtari  इसके बावजूद अवैध निर्माण जारी रहता है। पीजी कॉलेज रोड में लगभग साढ़े तीन एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।, जिस पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुरूम जप्त किया है । सब इंजीनियर कामता नागेंद्र ने बताया कि जोधपुर वार्ड में 1.394 हेक्टेयर जमीन पर मुकेश कुमार, दिनेश और मनीष प्लॉटिंग कर रहे थे।

8 दिसंबर को उन्हें नोटिस जारी किया गया था।जवाब नहीं मिलने पर 23 दिसंबर को कार्रवाई की गई है। मुरूम जप्त किया गया, बहुत जल्द यहां पर सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि रजिस्ट्री ना कराएं। कार्यवाही में राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,उप अभियंता कामता नागेंद्र, नमिता नागवंशी हेमंत नेताम,रोशन लोंढे, सुनील सालुंके सहित उनकी टीम मौजूद थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU