Cp Sahu

Electricity Forest विद्युत विभाग ने युद्ध स्तर पर संभाला मोर्चा
Electricity Forest सुरजपुर/प्रेमनगर। वन से घिरे हुए वनांचल क्षेत्र प्रेमनगर में Forest विकास निगम के अफसरों की लापरवाही समूचा प्रेमनगर विकास खण्ड बीते दो दिनों से झेल रहा है।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने जंगल में जाकर साल के वृक्ष को कांट दी और पेड़ को विद्युत सप्लाई होने वाले 33 केबी वायर में गिरा दिया है।
Forest जिस कारण Electricity का खम्भा टूट गया और पिछले 3 दिनों से प्रेमनगर में के कई ग्रामों में बिजली की उपलब्धता नही हो रही है।
also read : 2022 close उदयपुर में बेरहमी से हत्या के विरोध में शहर बंद का आह्वान
गौरतलब है कि प्रेमनगर व ग्राम ब्रम्हपुर के स्थिति वन विकास निगम के जंगलों में अवैध कटाई लंबे समय से होते रहती है।

Forest इसी कड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 29 जून के दोपहर में साल के वृक्ष की कटाई करके जंगल से गुजरे 33 केबी Electricity के सप्लाई के वायर में गिरा दिया था।
जिस कारण खम्भा पुराना होने के कारण टूट गया।
जिस कारण बीते 2 रात्रि से बिजली की पूर्ति प्रेमनगर के कई ग्रामो में नही हो पाई है।
अफसरों ने पेड़ कांटने वाले अज्ञात के खिलाफ थाना में शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की है।
Electricity Forest जिले के अफशर 30 जुन को प्रेमनगर का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और जल्द ही सुधार कार्य करने के निर्देश दिए, जंगल में विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है।
जिनका सहयोग कई विभागों के सरपंच भी कर रहे है।
Electricity की सप्लाई नही होने से शासन के कई विभागों के कार्य प्रभावित थे। आम जन को असुविधाएं हुई है।
वहीँ प्रेमनगर के कई वार्ड में पेय जल की उपलब्धता नही हो पा रही है।
Forest जिस कारण पेय जल का बड़ा संकट प्रेमनगर नगर पंचायत में मंडराने लगा था। जिसे देख कुछ वार्ड पार्षदो ने टैंकर भिजवाकर पानी की व्यवस्था कराई है।
जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में देखें तो पेय जल सहित अन्य घरेलू चीजो में उपयोग होने वाले पानी की किल्लत होने लगी है।
जिनका समाधान पंचायत सहित अन्य विभाग नही करा पा रहा है।
वहीं कई गांव वनों से घिरे होने के कारण जंगली जीव जंतु सहित जहरीले सर्प, बिछु का खतरा मंडरा रहा है।
साथ ही रात्रि में उमस भरा गर्मी होने के कारण आम जन पसीने से तर बतर रहे।
रात्रि में मच्छर भगाते व रात भर टहलते रात गुजरी है।
दूसरी ओर रात्रि के 12 बजे तक बिजली विभाग जंगल मे दर्जनों कर्मचारी के साथ बिजली की मरम्मद की जा रही थी।
जिसका परिणाम 1 जुलाई के शुबह 8 बजे बिजली आने से आम जन राहत का सांस ली है।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि प्रेमनगर दूर अंचल होने के कारण जिले के अफसर इस ओर ध्यान नही देते है।
प्रेमनगर बिजली ऑफिस में संसाधन व कर्मचारियों के कमी होने के कारण बिजली खराब होने पर जल्दी नही बन पाता है।