Ias sameer bishnoi आईएएस विश्नोई सहित तीन को 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया

Ias sameer bishnoi

Ias sameer bishnoi आईएएस विश्नोई सहित तीन को 8 दिन की रिमांड पर भेजा गया

Ias sameer bishnoi रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय के छापा कार्यवाही के संबंध में आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई सहित तीन अन्य लोगों को विशेष अदालत ने 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। कोयला कारोबार में वित्तीय लेन-देन और मनी लॉड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार बताए जा रहे सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को अदालत में पेश किया था।
अपर सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की विशेष अदालत में ईडी ने दो दिनों तक चली कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों के ठिकानों से नकद सहित बरामद अन्य सामग्रियों की जानकारी दी।

Ias sameer bishnoi आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई के वकील एसके फरहान, लक्ष्मीकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी और कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल ने अदालत में अपनी दलीलें पेश कीं।

Ias sameer bishnoi लक्ष्मीकांत तिवारी के वकील फैजर रिजवी ने संवाददाताओं से चर्चा में बताया कि ईडी ने 8 दिन की कस्टडी मांगी है, हमने उसका विरोध किया है। आईटी रेड पहले हुई थी, जो भी मिला है वह इनकमटैक्स में मिला है। वह ईडी के शेड्यूल अफेंस में नहीं आता है। उन्होंने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि बेस पर ईडी ने गिरफ्तारी की है उसकी जानकारी अभी दी जाएगी। जितना भी कैश मिला सभी आईटी की कार्रवाई में मिला है।

सुनील अग्रवाल के अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने कहा कि हमने रिमांड पर विरोध जताया है। ईडी ने जो तरीका अपनाया वह गलत है। जो गिरफ्तारी की गई है वह भी गैर कानूनी है। यह आईटी का मामला है ईडी का नहीं। आईटी की कार्रवाई में कैश मिला था। उस पर ईडी ने कैसे कार्रवाई कर दी। हमने गिरफ्तारी का विरोध किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU