Human : मानव तस्करी मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में नाराजगी

Human :

Human : निष्पक्ष जांच में होंगे बड़े खुलासे, अंतर राज्यीय रैकेट के खुलासा की संभावना

बेमेतरा !  जिले में अपराध के बढ़ते ग्राफ से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं ।  चाकूबाजी, हत्या, चोरी समेत अन्य गंभीर अपराध होना आम बात हो गई है ।  इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लचीली कार्यप्रणाली के कारण दिनोंदिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देवकर चौकी के ग्राम डंगनिया में देखने को मिला, जहां मानव तस्करी के मामले को पुलिस लीपापोती कर आरोपियों के खिलाफ सामान्य धारा के तहत मामला दर्ज किया गया ।

बाद में विरोध प्रदर्शन के बाद गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है । ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टया मानव तस्करी का मामला पाए जाने के बावजूद संबंधित आरोपियों पर मामूली धारा के तहत मामला दर्ज किया गया ।  घंटों विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 511, 373, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

 

प्रकरण में दो आरोपी की गिरफ्तारी, एक फरार

देवकर चौकी प्रभारी टीआर कोसिमा के अनुसार प्रकरण में आरोपी चैनदास दिवाकर, संतराम पटेल और पंचराम के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, लेकिन इन आरोपियों की गिरफ्तारी प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है । आने वाले दिनों में आरोपियों पर प्रकरण में जोड़ी गई अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी । देवकर पुलिस के अनुसार आरोपी पंचराम फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है ।

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी मानव तस्करी के मामले में संबंधित आरोपियों पर मामूली धारा लगाकर कार्रवाई की जा रही है सूचना पर तुरंत देवकर चौकी पहुंचकर पुलिस से जानकारी मांगने पर गोलमोल जवाब देने लगे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी के सामने घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया तब कहीं जाकर पुलिस की ओर से तीनों आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।

स्पष्ट है कि गरीब परिवारों न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है । उनकी सुनवाई नहीं हो रही है इसी तरह ग्राम कटिया में पति की हत्या में न्याय के लिए पत्नी पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है ।

देवकर चौकी में दर्ज मामले में इन बातों का उल्लेख

also read :

चौकी में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी संतराम पटेल ग्राम डंगनिया मेरे घर आया और मेरी नाबालिग बेटी का 10 से 12 लाख रुपए में चैनदास दिवाकर से सौदा करने की बात कही । प्रार्थिया ने इसकी जानकारी गांव में अपने रिश्तेदारों को दी ।

इसके बाद प्रार्थी या ग्रामीण व अपने रिश्तेदारों के साथ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने देवकर चौकी पहुंची । किसान नेता के अनुसार पुलिस ने पहले इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया बाद में ग्रामीणों के द्वारा आरोपियों के मोबाइल फोन खंगालने और प्रदर्शन को देखते हुए पर पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया ।

मामले की जांच में अंतर राज्यीय रैकेट के खुलासा की संभावना

किसान नेता के अनुसार मामले की बारीकी से जांच करने पर बड़े खुलासे होंगे क्योंकि आरोपियों की मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं । जिसमें आरोपी कई लड़कियों का मेजरमेंट करते दिख रहा है । मामले की विस्तार से जांच होने पर मानव तस्करी से जुड़े कई बड़े खुलासे होंगे । इसमें अंतर राज्यीय रैकेट का खुलासा होने की संभावना है ।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU