Hrday vidaarak ghatana : रोते हुए कलेजे के टुकड़ों को मां ने हाईवे पर फेंका, फिर जानिए क्या हुआ ?

Hrday vidaarak ghatana : बागपत । जनपद में हृदय विदारक घटना सामने आई है। मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को रोते हुए चुप न होने पर हाईवे पर फेंक दिया।
वहां से तेज गति से गुजर रही कार ने बच्चे को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में लगी है। आरोपित महिला अर्द्धविक्षिप्त बताई गई है।
https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Hrday vidaarak ghatana : बागपत निवासी महिला सीता शुक्रवार सुबह अपने डेढ़ वर्षीय बेटे काला को गोद में लेकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नगर के केनरा बैंक के पास खड़ी थी।
बच्चा बहुत रो रहा था। महिला के प्रयास के बावजूद बच्चा चुप नहीं हुआ। महिला ने अचानक गुस्से में बच्चे को हाईवे पर फेंक दिया। तभी वहां से तेज गति से गुजर रही कार ने बच्चे को कुचल दिया।

Hrday vidaarak ghatana : लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन-फानन में राहगीर बच्चे को सीएचसी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित किया। हादसे की चश्मदीद बच्ची ने रोते हुए कहा कि उनकी माता ने भाई को सडक़ पर फेंका है।
वहीं मासूम बच्चे की मौत से हर कोई दुखी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा।
इनका कहना है…
Hrday vidaarak ghatana : कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में आरोपित महिला अर्द्धविक्षिप्त बताई गई है। हर बिंदु पर जांच चल रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।