Education : कक्षा दसवीं में उच्च अंक लाने पर शालिनी साहू को जिला पंचायत सदस्य ने किया सम्मानित

Education :

Education :बालिका शिक्षा बढ़ावा पर अनोखी पहल

Education : चांपा (आज की जनधारा) सैकड़ों हजारों छात्र-छात्राएं निजी स्तर के नामी गिनामी बड़े-बड़े स्कूलों में शिक्षा अध्ययन सहित कोचिंग लेने के उपरांत भी बोर्ड कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में असमर्थ देखे जाते हैं ऐसी स्थिति में पालक उनसे यह उम्मीद करते हैं कि उनके बच्चे बेहतरीन शिक्षा अध्ययन करने के साथ ही अच्छा अंकों के साथ सफलता हासिल करेंगे पर कई बार ऐसा होता हुआ नहीं दिखता ऐसे हालात में चांपा के पत्रकार बंधु राजू साहू के पुत्री शालिनी साहू ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चांपा में कक्षा दसवीं के परीक्षा में जहां सफलता हासिल की !

Education : वहीं उसके द्वारा सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होने के उपरांत भी उच्चतम अंक हासिल कर साबित कर दिया कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती इस संदर्भ में जानकारी होने पर जांजगीर-चांपा जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर ने बच्ची का हौसला अफजाई करते हुए !

Education : स्थानीय पत्रकार राजू साहू के निवास में पहुंचकर सौजन्य भेंट करते हुए जहां एक ओर छात्रा शालिनी साहू का मनोबल बढ़ाया वहीं उसे सौजन्य भेंट प्रदान कर इसी तरह उच्चतम अंक हासिल कर अपने अभिभावकों सहित जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की यहां बताते चलें कि बचपन से ही शालिनी साहू मेधावी छात्र के रूप में अपना एक विशेष स्थान बना चुकी है !

also read : overturned boat,पलटी नाव, एक ही परिवार के 8 लोगों की गई जान

अब कक्षा दसवीं में उच्च अंक प्राप्त करने के बाद उसने आगे भी उच्च अंक लाने के लिए भरपूर प्रयास मे जुटी हुई है

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU