Historical Rebellion!महाराष्ट्र की सियासत में शह-मात का खेल जारी, पढ़िये पल पल की update

Amravati MP Navneet Rana was furious on Sanjay Raut’s statement. He said that the Shiv Sena MLA who has gone to the Eknath Shinde faction,

उनके घर परिवार वालों सुरक्षा नहीं है, इसका मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि सत्ता लाभ जाते हुए देख संजय रावत और उद्धव ठाकरे की बौखलाहट दिख रही है.
shivsena की डिप्टी लीडर मीना कांबले का कहना है कि शिवसेना पार्टी हमेशा ठाकरे परिवार की रही है और ये पार्टी किसी और की नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज दोपहर बाद होने वाली बैठक में जो भी फैसला करेंगे, वह अंतिम फैसला होगा.
sanjay raut ने कहा है कि आदित्य ठाकरे पार्टी के भविष्य हैं.
raut ने कहा कि अब हमारी उम्र हो चुकी है, कब तक हम राजनीति करते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि मोदी, शाह और भाजपा के लोगों से आज भी अच्छी दोस्ती है,
लेकिन हम किसी और के साथ सरकार चला रहे हैं. पांच साल पूरे होने दीजिए, बाद में देखेंगे कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है.
news delhi: महाराष्ट्र में राजनीतिक में आज भी गहमागहमी देखने को मिल सकती है.

भाजपा की आज एक बैठक होनी है. इसमें भाजपा के सहयोगी दल शामिल होंगे.

बीजेपी नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं, शिवसेना ने कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बढ़ा दिया है.

Also read : https://jandhara24.com/news/102757/chief-minister-bhupesh-baghel-will-start-statewide-tour-from-today-and-will-have-direct-dialogue-with-the-general-public/

udhav thakare ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे सेना भवन में सेना की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है. वे वीसी के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वहीं आदित्य ठाकरे आज शाम 6:30 बजे मरीन लाइंस में बिरला मातोश्री

सभागार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद आदित्य रविवार सुबह 11 बजे सांताक्रूज में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस सभाओं में सभी युवा शिवसैनिकों को शामिल होने के लिए कहा गया है.


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU