Himachal latest update : हिमाचल में कोरोना के एक साथ 100 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मचा हड़कंप

Himachal latest update :

Himachal latest update हिमाचल में कोरोना के 100 नये मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 

Himachal latest update शिमला !   हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है तथा कल शाम कोरोना के एक साथ 100 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।


Himachal latest update स्वास्थ्य विभाग के कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देशों के बाद 1448 नमूनों की जांच में 100 मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनमें सर्वाधिक शिमला जिले में 33 और उसके बाद मंडी में 22 मामले नए आए हैं। राज्य में मंडी, शिमला, सोलन और कांगड़ा में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले हैं। नये मामलों में बिलासपुर में तीन, चम्बा एक, हमीरपुर 14, कांगड़ा 22, किन्नौर दो, कुल्लू एक, मंडी 18, शिमला 33 और सोलन में छह मामले हैं जबकि 31 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।


सक्रिय 354 मामलों में बिलासपुर, चम्बा, किन्नौर और कुल्लू में 10-10, हमीरपुर 27, कांगड़ा 51, लाहौल-स्पीति दो, मंडी 79, शिमला 77, सिरमौर 14, सोलन 60 और ऊना में चार मामले हैं। राज्य में कोविड-19 के अब तक 3,13,339 मामले आए हैं, जिनमें से 3,08,770 लोग ठीक हुए हैं, लेकिन 4194 लोगों को इस बीमारी से जान भी गंवानी पड़ी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU