Heavy rain wreaks havoc : कांकेर में तेज बारिश का कोहराम,बिजली गिरने से एक की मौत,चार घायल

Heavy rain wreaks havoc :

Heavy rain wreaks havoc :  कांकेर में तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से एक की मौत,चार घायल

 

Heavy rain wreaks havoc :  कांकेर !    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम थानाबोड़ी में सोमवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई जबकि चार ग्रामीण घायल हो गये।


घायलों को संजीवनी 108 के माध्यम से नरहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। ये सभी हल्बा निवासी हृदयराम की बाड़ी में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई।

EVM : ईवीएम जैसे मुद्दों को उछालकर दुनिया में देश की छवि खराब करने की कोशिश

Heavy rain wreaks havoc :  बारिश से बचने सभी बाड़ी के पेड़ के नीचे चले गए। बारिश के बीच आसमान से पेड़ में बिजली गिरने से एक युवती तामेश्वरी सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। घायलों में ग्राम हल्बा के दो लोग और ग्राम कोडेगांव के दो लोग शामिल हैं जबकि मृतका ग्राम थानाबोडी की निवासी थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU