Heavy rain alert-यूपी-एमपी समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert

कोलकाता में सड़कें डूबीं, हिमाचल में लैंडस्लाइड से एनएच बंद
उत्तराखंड में मजदूर बहा

 

नई दिल्ली। यूपी-एमपी समेत 6 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में चार अगस्त तक तेज बारिश होगी। वहीं उत्तर प्रदेश में 3 से 5 अगस्त तक बारिश की संभावना है।

त्रिपुरा में अगले पांच दिन लगातार बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र में भी तीन से चार दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरात में 4 और 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तटीय कर्नाटक में 2 से 4 अगस्त तक बारिश होगी। इसके अलावा हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान में 2 से 5 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई गई है। इधर, कोलकाता में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें डूब गई हैं। वहीं, हिमाचल में लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे को बंद किया गया है।

उत्तराखंड में अलकनंदा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया। इस दौरान पुल पर काम कर रहा एक मजदूर नदी में बह गया। मजदूर की तलाश की जा रही है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश-उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, पूर्वी राजस्थान।

बारिश की संभावना नहीं-पश्चिमी राजस्थान, सिक्किम, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश होगी। सागर, शहडोल और रीवा में बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा। नमी की वजह से लोकल सिस्टम एक्टिव हो सकते हैं। इससे भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

चंडीगढ़ में 3 दिन के बाद आज एक बार फिर बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार हल्की चमक और गरज के साथ आज बारिश हो सकती है। अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट- बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा समेत कई जिलों में बरसेंगे बादल
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रायपुर में देर रात से हल्की बारिश हो रही है जो सुबह तक जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU