Heart attack : जिम जाने वाले, फिट दिखने वाले लोगों को क्यों पड़ रहे दिल का दौरा…जरुर जानिए

Heart attack : जिम जाने वाले, फिट दिखने वाले लोगों को क्यों पड़ रहे दिल का दौरा...जरुर जानिए

Heart attack : जिम जाने वाले, फिट दिखने वाले लोगों को क्यों पड़ रहे दिल का दौरा…जरुर जानिए

स्टैंडअप कॉमेडियन RAJU SHRIVASTAV को पिछले दिनों heart attack आया और वह अब दिल्ली के एम्स में admit हैं. करीब एक हफ्ते पहले उन्हें जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय दिल का हल्का daura पड़ा था. raju श्रीवास्तव की बेटी antara ने एक interview में बताया कि उनके पिता को इससे पहले कभी दिल से जुड़ी कोई समस्या नहीं थी.
शायद यही कारण है कि उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए उन्हें heart attack पड़ने की खबर किसी झटके से कम नहीं थी. अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.
लेकिन प्रश्न यह है कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक क्यों हुआ? raju श्रीवास्तव ही नहीं कई अन्य हस्तियों को भी जो बहुत फिट दिखते थे हार्ट अटैक हुआ है. कई लोगों की तो इससे जान भी चली गई. आज जानते हैं जिम जाने वाले लोगों को हार्ट अटैक क्यों होता है.
क्या WORK OUT से दिल का दौरा पड़ सकता है

मुंबई के एक बड़े अस्पताल में सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हरेश जी मेहता का कहना है कि एक्सरसाइज के बावजूद कम उम्र में ही हार्ट अटैक के शिकार बन रहे ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल ठीक नहीं है

और फिर उनका अनियमित व्यायाम उनके लिए जान का खतरा बन जाता है.

दिल की धड़कनों पर रखें कंट्रोल

दिल की धड़कनों पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी होता है. आमतौर पर दिन 72 से 100 बार प्रति मिनट धड़कता है. लेकिन इसकी अधिकतम रफ्तार 220 हो सकती है.

Heart attack : जिम जाने वाले, फिट दिखने वाले लोगों को क्यों पड़ रहे दिल का दौरा...जरुर जानिए
Heart attack : जिम जाने वाले, फिट दिखने वाले लोगों को क्यों पड़ रहे दिल का दौरा…जरुर जानिए

Also read  :75th Independence Nationalism : आज हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रखर राष्ट वाद की ओर बढ़ रहे हैं…चितरंजय पटेल

आपके दिल की धड़कन अधिकतम क्या हो सकती है उसके लिए फॉर्मूला बहुत ही आसान है. अधिकतम रफ्तार यानी 220 में से अपनी उम्र कम कर लें, जो उत्तर आएगा वही आपके दिल की अधिकतम रफ्तार हो सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU