Havoc बारिश ने ढाया कहर बरसाती नाले में बह गया चावल से भरा ट्रक

Havoc

Havoc जमकर हो रही बारिश

Havoc बीजापुर |  छत्तीसगढ़ के बस्तर में बारिश ने कहर ढा दिया है. Havoc जमकर हो रही बारिश ने नदी और नालों के पानी को सड़कों तक पहुंचा दिया है.  बीजापुर में इस बीच एक PDS का चावल ले जा रहा ट्रक भारी बरसाती नाले में बह गया है. ट्रक चालक की जान बच गयी है.

यह हादसा भोपालपटनम क्षेत्र में हुआ है. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम , तहसीलदार व खाद्य विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, PDS ट्रक मेट्टुपल्ली से बहते हुए बरनाला को पार कर रहा था, नाला पार करते समय किसी तकनिकी खराबी की वजह से ट्रक का इंजन रुक गया. वाहन चालक किसी तरह किनारे की ओर भाग आया, मगर पानी का बहाव इतना तेज़ था की ट्रक बह गया.

also read : Sawan 2022 : 7 फीट से ज्यादा ऊंची कांवड़ पर रहेगी रोक, कांवड़ यात्रा में इन नियमों का रखें ध्यान

वहीँ महाराष्ट्र में तेज़ आंधी तूफ़ान और लगातार बारिश के चलते छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्यों को प्रभावित कर दिया है. गोदावरी में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

PDS वाहन की तरह ही कुछ दिनों पहले CRPF के कोबरा बटालियन का एक जवान नाले में बह गया था. फिर ऑपरेशन मानसून के तहत CRPF के 210 बटालियन के जवानों ने सुकमा और बीजापुर जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में उसकी तलाशी शुरू कर दी थी. फिर शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान के तहत उसका शव बरसाती नाले में मिला. वह CRPF जवान केरल निवासी सूरज आर था.

also read : https://jandhara24.com/news/105899/the-tanker-full-of-desi-ghee-broke-down-to-fill-in-the-pots-people-broke-for-many-hours

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU