Hareli : जेल अधीक्षक तिग्गा का अभिनंदन

Hareli : सक्ती ! यह संयोग ही है कि आज छत्तीसगढ का महापर्व हरेली व विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एक साथ है तथा इन क्षणों में पर्यावरण संरक्षण हेतुक वृक्षारोपण करना हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है यह बात आज बिलासपुर प्रवास पर सक्ती पहुंचे केंद्रीय जेल अधीक्षक एस. तिग्गा ने प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती में पौधारोपण करते हुए कहा। साथ में उपस्थित अधिवक्ता चितरंजय पटेल जेल अधीक्षक तिग्गा को नेक दिल इंसान बताते हुए उनका अभिनंदन किया।
शक्ति शांति कुंज केंद्र आगमन पर सभी अतिथियों का केंद्र संचालिका तुलसी बहन ने तिलक व पुष्प भेंट कर अतिथियों का स्वागत करते हुए बाबा के घर में पुन: पधारने का आग्रह किया ।
इन पलों में जेल अधीक्षक एवं जेल कर्मियों ने मेडीटेशन के साथ आज बाबा दिवस पर भोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद औषधीय व पवित्र आंवला पौधे का रोपण किया गया।
also read : Selection : डॉ महन्त तय करेंगे पदाधिकारियों का चयन प्रस्ताव पारित
आज बाबा दिवस, हरेली पर्व के साथ प्रकृति संरक्षण दिवस के विशेष संयोग पर वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य को संपन्न कराने में मधु बहन, राजा भाई आदि ने सराहनीय भूमिका निभाया।