Hareli latest news : हरेली त्योहार के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी

Hareli latest news :

Hareli latest news : ग्रामीण अंचल में पुरानी परंपरा और संस्कृति को सहेज कर रखा गया है

Hareli latest news : बेमेतरा।  विधानसभा के ग्राम भिम्भौरी में हरेली त्योहार के अवसर पर आयोजित समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इस दौरान मंदिर परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिता और पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर किसान नेता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी ग्रामीण अंचलों में छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा और संस्कृति को सहेज कर रखा गया है ।

also read : Development : विकास से बदल रहा जगदलपुर, विदेशों में होने लगी प्रदेश सरकार की योजनाओं की चर्चा

आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । युवाओं को अपने देश और राज्य की संस्कृति व त्योहार से अवगत कराने इस तरह के आयोजन जरूरी है । हरेली पर्व पर प्रकृति पूजा के साथ ही पर्व, त्यौहारों का शुभारंभ होता है ।हरेली मध्य भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ का क्षेत्रीय त्यौहार है । जैसा नाम से ही पता चलता है इसका संबंध हरियाली से है ।

यह प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण का त्यौहार है, जिसे छत्तीसगढ़ में प्रथम त्यौहार के रूप में सामूहिक ढंग से मनाया जाता है । इस अवसर पर गांव में गेड़ी दौड़, मटका फोड़ और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।

जिस के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया । इस दौरान टीकम वर्मा, सत्यनारायण तिवारी, अरुण वर्मा, सनत वर्मा, सेवाराम, राकेश परगहनिया , मनोज वर्मा, चंद्रिका पाटिल, राकेश पाटिल, आशा राम, संतोष पाटिल, अशोक पाटिल, सोहन पाटिल, रामअवतार पाटिल, सोमेश पाटिल, हेमलाल पाटिल, प्रवीण पाटिल, तुषार पाटिल, विक्रम पाटिल, प्रकाश, गजेंद्र, मनोज वर्मा, अभिजीत, कमलेश वर्मा, चमन पाटिल आदि उपस्थित थे ।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU