Happy Friendship Day : दोस्ती का अनोखा है इतिहास…इस दिन दो दोस्तों ने दी थी मित्रता की नई मिसाल
अगस्त महीने के प्रथम रविवार को हर साल FRIENDSHIP DAY मित्रता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इंडिया सहित कई देश मित्रता दिवस को अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करते है।

Also read : जाने Aaj Ka Rashifal : शुक्र आए कर्क राशि में, मकर सहित इन राशियों को मिलेगा फायदा
इस साल दोस्ती का ये खास दिन 7 अगस्त को मनाया जा रहा है
नाम से ही स्पष्ट है फ्रेंडशिप डे दोस्ती को समर्पित दिन कहा जाता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, घूमते फिरते हैं और अपनी दोस्ती को मनाते है।
मदर्स डे या फादर्स डे की तरह ही फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा है।

Also read :https://jandhara24.com/web-stories/bhojpuri-song/
लेकिन फ्रेंडशिप डे मनाने वाले लोगों के मन में ये प्रश्न जरूर आता होगा कि दोस्तों के लिए एक खास दिन समर्पित करने के पीछे क्या कारण था? आखिर सबसे पहले फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया जाता है ? फ्रेंडशिप डे की HISTRY क्या है और इस दिन का क्या महत्व है आईये जानते है

सबसे पहली बार कब मनाया गया फ्रेंडशिप डे?: सबसे पहले मित्रता दिवस वर्ष 1935 में मनाया गया था। इस दिन को अमेरिका में अगस्त के माह में मनाया गया।
दोस्ती के स्तम्भ के तौर पर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने प्रारंभ जिसके बाद हर वर्ष दोस्ती दिवस के रूप में इस दिन को पुरे विश्वभर में मनाया जाने लगा।
FRIENDSHIP DAY मनाने के पीछे की वजह?: फ्रेंडशिप डे को मनाने के पीछे दिलचस्प कहानी है। अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति को जान से मार दिया गया था

कहा जाता है कि इस क़त्ल के पीछे अमेरिकी सरकार का हाथ था। जिस व्यक्ति का कत्ल हुआ था, उसका एक प्रिय मित्र था। जब दोस्त की मौत की सूचना मिली तो वह बहुत हताश हो गया । दोस्त के जाने के गम में उस शख्स ने भी सुसाइड कर लिया।
अगस्त के प्रथम रविवार को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे?: दोस्ती और अपनेपन के इस रूप को देख कर अमेरिका की सरकार ने अगस्त के प्रथम रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय कर लिया।
धीरे धीरे ये दिन प्रचलन में आ गया और इंडिया सहित अन्य कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाने लगा है।
30 जुलाई से अलग किस तरह है अगस्त का दोस्ती दिवस?: बहोत से लोगों को फ्रेंडशिप डे को लेकर कंफ्यूजन है कि 30 जुलाई और अगस्त के पहले रविवार में से सही फ्रेंडशिप डे कौन सा होता है। इसकी जानकारी यहा दी गई है
दरअसल, वर्ष 1930 में जॉयस हॉल ने हॉलमार्क कार्ड के रूप में उत्पन्न कर दिया गया। बाद में 30 जुलाई 1958 को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का एलान भी कर दिया गया।
लेकिन भारत सहित बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश अगस्त के पहले रविवार को ही दोस्ती दिवस मनाते हैं।