Happy Birthday Ms Dhoni : जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म, पढ़ें धोनी के 41 दिलचस्प फैक्ट्स

Happy Birthday Ms Dhoni : जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म, पढ़ें धोनी के 41 दिलचस्प फैक्ट्स

 

  1. Happy Birthday Ms Dhoni : जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म, पढ़ें धोनी के 41 दिलचस्प फैक्ट्स

  2. Happy Birthday Ms Dhoni ,पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 7 जुलाई को 41वां बर्थडे है.

Happy Birthday Ms Dhoni : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 7 जुलाई को 41वां बर्थडे है. माही इन दिनों लंदन में हैं और वहीं पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे.

Also read : https://jandhara24.com/news/105181/ms-dhoni-is-celebrating-his-41st-birthday-today-sakshi-dhoni-shared-this-video/

Happy Birthday Ms Dhoni धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी अभी भी आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं.

Happy Birthday Ms Dhoni  आईपीएल 2022 में उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. धोनी के 41वें जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े 41 फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.

  1. एमएस धोनी उन कई सफल क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत डक के साथ की.
  2. एमएस धोनी अब तक के पहले और एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने ICC की तीनों ट्राफी जीती हैं.
  3. 2007 में एक एफ्रो-एशियाई मैच में महेला जयवर्धने के साथ धोनी की 218 रनों की साझेदारी उस समय वनडे मैचों में सबसे अधिक छठे विकेट की साझेदारी थी.
  4. एमएस धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रनों के साथ एक विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था.
  5. उसी पारी में धोनी एक वनडे में 10 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
  6. एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले कप्तान हैं. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.
  7. धोनी ने सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू किया था. इसके बाद वह राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. हाल ही में धोनी ने रविंद्र जडेजा की कप्तानी में आईपीएल खेला था.
  8. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में धोनी ने आईपीएल और अब समाप्त हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 दोनों में जीत हासिल की है.
  9. धोनी ने 10 आईपीएल फाइनल खेले हैं. इनमें से 9 सीएसके के लिए और 1 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला है.
  10. धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 4 ट्रॉफी अपने नाम की हैं.
  11. 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी ने एक ओवर फेंका और ट्रैविस डॉवलिन का विकेट अपने नाम किया था.
  12. भारत के 2007 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराने के बाद एमएस धोनी टी20 इंटरनेशनल में बॉल आउट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं.
  13. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी सफलता होने के बावजूद, एमएस धोनी ने कभी रणजी ट्रॉफी या कोई घरेलू टूर्नामेंट नहीं जीता.
  14. धोनी 2009 में 41 साल में न्यूजीलैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे.
  15. एमएस धोनी 2008 और 2009 में ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर थे. उन्होंने 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  16. एमएस धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.
  17. एमएस धोनी का एक भाई भी है, हालांकि उन पर बनी मूवी में इसे नहीं बताया गया है.
  18. 2010/11 में भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा.
  19. एमएस धोनी वनडे क्रिकेट में 5 से 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने हुए हैं.
  20. एमएस धोनी टी20 वर्ल्ड कप में 30 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
  21. कप्तान के रूप में एमएस धोनी ने 2010 और 2016 में दो एशिया कप जीते. हालांकि उन्होंने 2016 के एशिया कप के दौरान कप्तानी छोड़ दी, उन्हें कप्तान के रूप में अपना 200वां एकदिवसीय मैच खेलने का अवसर मिला.
  22. एमएस धोनी वनडे में 100 से अधिक स्टंपिंग करने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं.
  23. एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में 332 मैच खेले हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा हैं.
Happy Birthday Ms Dhoni : जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म, पढ़ें धोनी के 41 दिलचस्प फैक्ट्स
Happy Birthday Ms Dhoni : जिस तरह शुरू हुआ करियर उसी तरह हुआ खत्म, पढ़ें धोनी के 41 दिलचस्प फैक्ट्स
  1. एमएस धोनी पांचवें विकेट के लिए 2000+ रन की साझेदारी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
  2. धोनी ने अपने करियर की शुरुआत फुटबॉल गोलकीपर के रूप में की थी.
  3. धोनी 300 करोड़ रुपये की वार्षिक ब्रांड वैल्यू दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी थे.
  4. एमएस धोनी 30 जून 2017 को वनडे में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
  5. एमएस धोनी को 2009 में पद्म श्री पुरस्कार और 2018 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
  6. विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 829 आउट किए हैं जो मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद तीसरा सबसे अधिक है.
  7. एमएस धोनी ने 535 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. एमएस धोनी ने 350 वनडे, 90 टेस्ट मैच और 98 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
  8. एमएस धोनी ने कुल मिलाकर 288 टी20 मैचों में कप्तानी की है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है.
  9. 2010 से 2019 तक एमएस धोनी ने सीएसके के लिए लगातार 143 मैच खेले.
  10. एमएस धोनी ने 15 सीज़न में कभी आईपीएल शतक नहीं बनाया.
  11. धोनी भारतीय रेलवे में टिकट चेकर (टीसी) थे.
  12. धोनी चेन्नई के लिए 13 सीजन खेल चुके हैं, वहीं विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 15 सीजन खेले हैं.
  13. जनवरी 2019 में धोनी 10000 वनडे रन बनाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने थे.
  14. धोनी ने आईपीएल में बतौर कप्तान 100 से अधिक मैच जीते हैं.
  15. 2013 में धोनी ने भारत को लगातार छह टेस्ट मैच जीत दिलाई, जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है.
  16. धोनी ने लगातार दो आईपीएल खिताब जीते थे. हालांकि अब मुंबई ने भी ऐसा कर दिखाया है.
  17. धोनी ने अपने पूरे करियर में 7 नंबर जर्सी पहनी, ऐसे में उनकी तुलना क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी होती है.
  18. धोनी ने अपने करियर की शुरुआत रन आउट से की और अंत भी. वह दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ और फिर 2019 में भारत के लिए अपने अंतिम वनडे मैच में रन आउट हुए.

Also read : minerals जनता की शिकायत सुन एक्शन मे बंसल खनिज विभाग को पड़ी फटकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU