राजकुमार मल
Hapkido Martial Arts प्रदेश स्तरीय हैपकीड़ो मार्शल आर्ट्स
Hapkido Martial Arts भाटापारा- छत्तीसगढ प्रदेश हैपकीड़ो संघ एवं जिला हैपकीड़ो संघ बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में भाटापारा नगर के स्टेडियम में 3 तीन दिवसीय हैपकीड़ो( कोरियन मार्शल आर्ट्स ) का एडवांस ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से भारतीय हैपकीड़ो महासंघ के प्रशिक्षक के रूप में कलकत्ता से आये मास्टर इंद्रोनील दास,मास्टर तनमोय दत्ता ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों को हैपकीड़ो खेल की ट्रेनिंग दी !
Free handicap camp निशुल्क दिव्यांग शिविर में पहुंचे बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण सिंह देव
Hapkido Martial Arts इस एडवांस ट्रेनिंग सेमिनार में बलौदाबाजार भाटापारा,दुर्ग,जगदलपुर, बेमेतरा,बिलासपुर,बालोद, रायगढ़ के खिलाड़ियों एवम प्रशिक्षकों ने हैपकीड़ो खेल का प्रशिक्षण लिया सेमिनार के आयोजन समारोह में मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,मुख्य अतिथि जिला हैपकीड़ो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी ,
Hapkido Martial Arts रंजीत दवानी अध्यक्ष जिला हैपकीड़ो संघ बलौदाबाजार भाटापारा, डॉ विकास आडील अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग संघ,अमल तालुकदार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हैपकीड़ो संघ , जिला हैपकीड़ो संघ संयोजक परमानन्द सचदेव , जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष राजकुमार मल ,एस आर फुटान , सतीश तलरेजा, मनीष मिश्रा ,

Hapkido Martial Arts आदित्य सिंह , पीताम्बर साहू , जिला जुडो संघ सहसचिव अभय केशरवानी ,व्याययम शिक्षक शरद पंसारी , योगेश कटेलिया ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की , उक्त कार्यक्रम की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश हैपकीड़ो संघ के सचिव पी. सुरेश ने दी।