(Halba Youth Power Festival) समाज के युवाओं का सर्वागीण विकास हेतु एसो. संकल्पित-डॉ देवेन्द्र माहला

(Halba Youth Power Festival)

(Halba Youth Power Festival) हल्बा युवा शक्ति महोत्सव का हुआ समापन

(Halba Youth Power Festival) भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज 36 महासभा केन्द्रीय मुख्यालय बालोद एवं अभय हल्बा-हल्बी युथ विकास एसोसिएशन की संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय हल्बा युवा शक्ति महोत्सव-2023 का आयोजन पं. जवाहर लाल नेहरू, स्टेडियम, दल्ली राजहरा में 5 जनवरी से 08. जनवरी तक आयोजित किया गया था।

(Halba Youth Power Festival) इस आयोजन में हल्बा समाज के बालोद, राजनांदगांव, कांकेर जिलों के सामाजिक ब्लाकों में निवासरत युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। समापन समारोह का प्रारंभ मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अशोक ठाकुर, डायेरक्टर ज्योति हास्पिटल दल्ली राजहरा व अध्यक्षता 36 गढ़ महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने किया।

(Halba Youth Power Festival)  माहला ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाजिक कार्य के रूप में एक दूसरे को संगठित कर प्रतिभागी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए, इस तरह का आयोजन प्रतिभागियों के प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाएगा इसके लिए हल्बा समाज और अभय हल्बा-हल्बी युथ विकास एसोसिएशन सदैव प्रयासरत है और समाज के युवाओं आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU