Halba Samaj जिला स्तरीय शक्ति दिवस मनाने एकजुट हुआ अखिल भारतीय हल्बा समाज

Narayanpur News

Halba Samaj जिला स्तरीय शक्ति दिवस मनाने एकजुट हुआ अखिल भारतीय हल्बा समाज

Halba Samaj नारायणपुर ! अखिल भारतीय हल्बा समाज के तत्वाधान में मां देतेश्वरी के पावन धरा एवं ह्ल्बा समाज का प्रमुख गढ़ बड़ेडोंगर में पाँचो महासभा के द्वारा सर्वसम्मति से 26 दिसंबर 1998 में पारित निर्णयानुसार प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को ‘शक्ति दिवस’ पर्व मनाने का संकल्प लिया गया ।

Halba Samaj  तदनुसार नारायणपुर जिला के अन्तर्गत अखिल भारतीय हल्बा समाज के द्वारा शक्ति दिवस मनाने के लिए शीतला माता के प्रांगण में स्थित हल्बा समाज भवन में बैठक 10 दिसंबर को आहूत किया । शक्ति दिवस पर्व का शुभारंभ हल्बा समाज के आराध्य देवी मां दंतेश्वरी, मां शीतला, माता मावली, कोट गुड़िन माता, कंकालिन माता ,सोन कुवंर बाबा ,का रुढ़ि प्रथा एवं आदिवासी रिती रिवाज अनुसार पूजा पाठ के साथ किया जाएगा।

Narayanpur News इसके पश्चात हल्बा समाज का ध्वजारोहण कर पारंपरिक वेशभूषा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य ,धनकुल ,लोक गायन आदि आयोजित कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने हेतु सर्व समिति से निर्णय लिया गया।जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन,

Narayanpur News आयोजन समिति के, संरक्षक, भोलाराम बघेल, के एस कुंवर, डॉ दीपेश रावटे, बलराम नामक  तीरथ कश्यप,  विश्वनाथ भोयर,  बुधनबाई बेलसरिया,  भारती देवी नाग  संध्या पवार,  सुनीता मांझी, वेदवती पात्र  रशिला कश्यप, आदि के मार्गदर्शन में सर्व सम्मति से आयोजन समिति के अध्यक्ष पद हेतु सदाराम ठाकुर, सचिव श्री वासुदेव भारद्वाज, सह सचिव श्री सकेश्वर रावटे, उपाध्यक्ष श्री कुंजलाल भंडारी,

Halba Samaj हीरा सिंह देहारी पिलानाथ धनेलिया, कोषाध्यक्ष  शंभूनाथ देहारी किशोर आर्य भागेश्वर पात्र , कार्यकारिणी सदस्य  संबल बेलसरिया,  सोमनाथ भोयर  विरेंद्र पुजारी  अभिमन्यु पात्र  महेन्द्र पुजारी  चंद्रकांत पात्र कामता कश्यप  भगत देहारी महेंद्र कश्यप का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU