Guru Ghasidas Baba : बाबा ने सदैव सत्य की राह चलने व मनखे-मनखे एक समान का दिया संदेश : कुलबीर

Guru Ghasidas Baba :

Guru Ghasidas Baba बाबा ने सदैव सत्य की राह चलने व मनखे-मनखे एक समान का दिया संदेश : कुलबीर

Guru Ghasidas Baba राजनांदगांव। संत शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा की 266वीं जयंती पर सतनाम समाज द्वारा स्थानीय नंदई चौक में स्थित जैतखाम व बाबा घासीदास जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर विविध आयोजन के माध्यम से बाबा जी की जयंती मनायी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए। इस दौरान शहर अध्यक्ष ने बाबा गुरू घासीदास की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर सामाजिक जनोंए प्रदेश व शहरवासियों की खुशहाली की कामना की।

Guru Ghasidas Baba शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने समाजिक जनों को 18 दिसंबर बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई संदेश देते हुए कहा कि मनखे-मनखे एक समाज की विचारधारा को प्रवाहित करने वाले संत शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती में मुझे शामिल करने के लिए सतनाम समाज का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Guru Ghasidas Baba छाबड़ा ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में उंच-नीच, छूआछूत का बोलबाला था। गुरू बाबा ने सर्व समाज को मानवता का संदेश दिया, जिसमें मनखे-मनखे एक समान इसका एक मात्र उद्देश्य है कि ईश्वर ने सभी मनुष्य को एक समानता दिया है, उंच-नीच जाति का भेदभाव मिटाकर प्रेम सद्भाव व समान भाईचारे से रहें।

Guru Ghasidas Baba बाबा ने सत्य की आराधना कर समाज में नई जागृति पैदा की। अपनी तपस्या और ज्ञान शक्ति का उपयोग मानवता के सेवा कार्य के लिए किया। उनके इस सेवाकार्य के चलते लाखों लोग उनके अनुयायी बन गए और इस तरह सतनाम पंथ की स्थापना हुई।

Guru Ghasidas Baba छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के संदेशों का अनुसरण करते हुए किसान पुत्र हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्गों का ध्यान रख कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ प्रदेश के विरासत, संस्कृति, कला व धरोहर को संवार रही है। सभी समाज का सम्मान मिले ऐसी योजना बनाकर काम कर ही है, इसी तरह बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर 18 दिसंबर को शासकीय अवकाश घोषित किया है।

Guru Ghasidas Baba मैं पुनः बाबा गुरूघासीदास जयंती की बधाई देता हूँ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एल्डरमैन प्रतिमा बंजारे, खिलेश बंजारे, समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र राय, जामबाई बंजारे, मिनीमाता कल्याणी महिला समूह की अध्यक्षा इंद्राणी गेन्ड्रे, अंजू बंजारे, सुनील भारती, शैलेन्द्र जोशी, दीपक शर्मा, दीपक भारती, विनोद गेन्ड्रे, जामबाई, नीलू खरे, नरेन्द्र महिलांगे सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU