Gujarat गुजरात में एक नंवबर को होगी घोषणा?

Gujarat

Gujarat गुजरात में एक नंवबर को होगी घोषणा?

Gujarat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए देश में ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ का सुझाव दिया। इस तरह के सुझावों की कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी का सबसे पहले सुझाव ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का था। वे कई बार यह बात कह चुके हैं और हर बार चुनाव आयोग कहता है कि वह सारे चुनाव एक साथ कराने को तैयार है। लेकिन हकीकत यह है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे दो राज्यों का चुनाव भी आयोग एक साथ नहीं करा पाया है।

Gujarat आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा 15 अक्टूबर को की और कहा जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा एक नवंबर को होगी। आयोग ने गुजरात की घोषणा दो हफ्ते तक टाली रखी और इस बीच प्रधानमंत्री एक बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं और दूसरी बार 30 अक्टूबर को राज्य के दौरे पर जा रहे हैं।

Gujarat इस बार प्रधानमंत्री टाटा समूह के साथ भागीदारी करके एयरबस के परिवहन विमान बनाने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस प्रोजेक्ट को आनन-फानन में पिछले दिनों तमाम सरकारी मंजूरी दिलाई गई। पहले यह परियोजना महाराष्ट्र में लगने वाली थी लेकिन बाद में इसे गुजरात शिफ्ट कर दिया गया।

Gujarat वह विवाद अलग है। लेकिन सवाल है कि क्या इस परियोजना की घोषणा और शिलान्यास के लिए आयोग ने चुनाव की घोषणा रोक रखी थी? आयोग को लेकर यह भी बड़ा सवाल है कि क्या इसी तरह से वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराएगा?

बहरहाल, 30 अक्टूबर को इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर कुछ बड़ी घोषणाएं हो जाएंगी और उसके अगले दिन चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान हो सकता है। मतदान दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा और वोटों की गिनती पहले से तय है कि आठ दिसंबर को होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU