Gujarat Titans : किफायती गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत गुजरात ने मुंबई को रौंदकर पहुंचा दूसरे स्थान पर

Gujarat Titans :

Gujarat Titans मुंबई को रौंदकर दूसरे स्थान पर पहुंचा गुजरात

Gujarat Titans :
Gujarat Titans : किफायती गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत गुजरात ने मुंबई को रौंदकर पहुंचा दूसरे स्थान पर

Gujarat Titans अहमदाबाद !   सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (34 गेंद, 56 रन) की अगुवाई में बल्लेबाजों के आतिशी प्रदर्शन के बाद नूर अहमद (37/3) और राशिद खान (27/2) की किफायती गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को 55 रन से रौंद दिया।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाये, जो आईपीएल में उसका का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई 152 रन तक ही पहुंच सकी।

Chhattisgarh : बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवा बेरोजगारों को ठग रही सरकार – डॉ माहला

Gujarat Titans गुजरात को उसके सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिये गिल ने 34 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन बनाये। गुजरात भले ही मध्य ओवरों में धीमी पड़ गयी, लेकिन डेविड मिलर (22 गेंद, 46 रन), अभिनव मनोहर (21 गेंद, 42 रन) और राहुल तेवतिया (पांच गेंद, 20 रन) ने मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

Gujarat Titans इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 59 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिये। सूर्यकुमार यादव (12 गेंद, 23 रन) और नेहाल वढेरा (21 गेंद, 40 रन) ने अंत में संघर्ष के कुछ निशान दिखाये, लेकिन वे हार के अंतर को कम ही कर सके।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

गुजरात इस जीत के बाद 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गयी है, जबकि मुंबई छह अंकों के साथ सातवें पायदान पर बरकरार है।

Gujarat Titans मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा से जल्दी छुटकारा पा लिया, लेकिन गिल पावरप्ले से ही गेंदबाजों पर बरस पड़े। उन्होंने छठे ओवर में कैमरन ग्रीन को दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि गुजरात ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े।

पावरप्ले के फौरन बाद पीयूष चावला ने हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। गुजरात के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ आक्रामकता बरकरार नहीं रख सके जिससे उनकी रनगति धीमी पड़ गयी। विजय शंकर ने 10वें ओवर में कुमार कार्तिकेय को एक चौका और एक छक्का लगाया, हालांकि वह अपनी 16 गेंद की पारी में 19 रन ही बना सके।

शुरुआती 16 गेंद में 31 रन बनाने वाले गिल ने 33 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और 34वीं गेंद पर लॉन्ग ऑन को कैच देकर पवेलियन लौट गये।

मुंबई के स्पिनर मध्य ओवरों में रन रोकने में कामयाब रहे, लेकिन गुजरात के मध्यक्रम ने आखिरी ओवरों में जमकर रन बटोरे।

मिलर ने 14वें ओवर में कार्तिकेय को छक्का जड़कर आतिशबाजी की शुरुआत की, जबकि मनोहर ने अगले ओवर में पीयूष को दो चौके और एक छक्का लगाकर 17 रन जोड़ लिये। मनोहर-मिलर के बीच पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी हुई जिसमें मनोहर ने 21 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 42 रन का योगदान दिया।

मनोहर का विकेट गिरने के बाद मिलर और राहुल तेवतिया ने अंतिम 11 गेंदों पर 35 रन जोड़ डाले। मिलर 22 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि तेवतिया मात्र पांच गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात ने मुंबई की खराब गेंदबाजी का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए अंतिम पांच ओवर में 94 रन बनाकर 207/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Gujarat Titans राइली मेरेडिथ चार ओवर में एक विकेट के बदले 49 रन देकर मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। पीयूष ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई शुरुआत से ही पस्त नज़र आयी। कप्तान रोहित शर्मा आठ गेंद पर दो रन बनाकर पांड्या का शिकार हुए, जबकि ईशान किशन 21 गेंद पर 13 रन ही बना सके।

Gujarat Titans मुंबई पावरप्ले में 29 रन ही बना सकी और राशिद ने आठवें ओवर में किशन और तिलक वर्मा (दो) का विकेट चटकाकर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। मुंबई के संकट यहीं समाप्त नहीं हुए और राशिद के हमवतन नूर ने 11वें ओवर में कैमरन ग्रीन और टिम डेविड के रूप में दो विस्फोटक बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

ग्रीन 26 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके आउट होने से मुंबई को करारा झटका लगा। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार और नेहाल ने प्रत्याक्रमण किया। सूर्यकुमार ने 12वें ओवर में राशिद के विरुद्ध 16 रन बटोरे, जबकि नेहाल ने 13वें ओवर में नूर को एक चौका और एक छक्का लगाया। नूर ने हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार को आउट कर ताबूत में आखिरी कील ठोक दी।

Gujarat Titans सूर्यकुमार ने 12 गेंद पर 23 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। सूर्यकुमार का विकेट गिरने के बाद वढेरा और पीयूष ने भी 45 रन की साझेदारी की, हालांकि यह मुंबई को जीत तक ले जाने के लिये पर्याप्त नहीं था। वढेरा ने 21 गेंद पर तीन छक्के और तीन चौके लगाकर 40 रन बनाये, जबकि पीयूष ने 12 गेंद पर एक चौके और एक छक्के के साथ 18 रन की पारी खेली।

पीयूष 18वें ओवर में रनआउट हो गये, जबकि मोहित शर्मा ने वढेरा और अर्जुन तेंदुलकर (नौ गेंद, 13 रन) का विकेट चटकाकर मुंबई की पारी को 152/9 के स्कोर पर समाप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई शुरुआत से ही पस्त नज़र आयी। कप्तान रोहित शर्मा आठ गेंद पर दो रन बनाकर पांड्या का शिकार हुए, जबकि ईशान किशन 21 गेंद पर 13 रन ही बना सके।

Gujarat Titans मुंबई पावरप्ले में 29 रन ही बना सकी और राशिद ने आठवें ओवर में किशन और तिलक वर्मा (दो) का विकेट चटकाकर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। मुंबई के संकट यहीं समाप्त नहीं हुए और राशिद के हमवतन नूर ने 11वें ओवर में कैमरन ग्रीन और टिम डेविड के रूप में दो विस्फोटक बल्लेबाजों को आउट कर दिया।

Gujarat Titans ग्रीन 26 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके आउट होने से मुंबई को करारा झटका लगा। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार और नेहाल ने प्रत्याक्रमण किया। सूर्यकुमार ने 12वें ओवर में राशिद के विरुद्ध 16 रन बटोरे, जबकि नेहाल ने 13वें ओवर में नूर को एक चौका और एक छक्का लगाया। नूर ने हालांकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार को आउट कर ताबूत में आखिरी कील ठोक दी।

Gujarat Titans सूर्यकुमार ने 12 गेंद पर 23 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। सूर्यकुमार का विकेट गिरने के बाद वढेरा और पीयूष ने भी 45 रन की साझेदारी की, हालांकि यह मुंबई को जीत तक ले जाने के लिये पर्याप्त नहीं था। वढेरा ने 21 गेंद पर तीन छक्के और तीन चौके लगाकर 40 रन बनाये, जबकि पीयूष ने 12 गेंद पर एक चौके और एक छक्के के साथ 18 रन की पारी खेली।

Gujarat Titans पीयूष 18वें ओवर में रनआउट हो गये, जबकि मोहित शर्मा ने वढेरा और अर्जुन तेंदुलकर (नौ गेंद, 13 रन) का विकेट चटकाकर मुंबई की पारी को 152/9 के स्कोर पर समाप्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU