RSS द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न

RSS

RSS धरती को रखें हरा भरा

RSS सक्ती। धरती में हो हरियाली तब जीवन में हो खुशहाली, इसलिए धरती को रखें हरा भरा, इस गीत के साथ आज भारत माता परिसर सक्ती में RSS राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

RSS इस अवसर पर क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख(मध्यक्षेत्र )नागेंद्र वशिष्ठ (राजिम), सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल अधिवक्ता, बाबूलाल सिंह जिला प्रचारक, प्राचार्य चुनामणि साहू, प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू, आचार्य नामदेव, ललित साहू, योगेंद्र राठौर आदि के साथ स्वयं सेवकों की गरिमामय उपस्थिति रही।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सभी से आग्रह किया कि हम सब अपने अपने जन्म दिवस पर एक पौधे लगाएं व उसका समोचित देखभाल कर वृक्ष बनाएं तो वहीं क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख ने गीत के माध्यम से संदेश दिया कि धरती को हरा भरा बनाना है और स्वर्ग को धरती पर लाना हैं ।

ALSO READ : children बच्चों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर दौड़ रहीं अनफिट स्कूली बसें

व्यस्थापक चितरंजय ने आगे बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार की ओर से श्रावण मास में वृहद वृक्षारोपण अभियान चला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU