You are currently viewing plantation :  शासकीय नवीन महाविद्यालय में वृहद रूप में पौधारोपण
plantation : शासकीय नवीन महाविद्यालय में वृहद रूप में पौधारोपण

plantation : शासकीय नवीन महाविद्यालय में वृहद रूप में पौधारोपण

plantation : हर घर हरियाली, हर संस्थान हरियाली अभियान

plantation : खरोरा – स्व. राम प्रसाद देवांगन शास महाविद्यालय परिसर में आज हर घर हरियाली, हर संस्थान हरियाली अभियान के तहत वृहद रूप में पौधारोपण किया गया।

plantation : इस दौरान उपस्थित महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के पदाधिकारियों सहित कुल स्टॉप एवं छात्र छात्राओं व्दारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य राजेश दुबे ने कहा कि इस सीजन में पौधे जल्दी जड़ पकड़ते हैं।

plantation : पौधों के बढ़ने का यह सबसे बेहतर एवं अनुकूल समय होता है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील किया कि वे कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और पौधे का उस समय तक संरक्षण करें जिस समय तक पौधे जमीन से स्वयं पानी लेने न लगे।

also read : Resignation : इस्तीफा देने के बावजूद अपने पद को बचाने के लिए ले आये अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अदालत से स्टे 

plantation : उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन पौधों की संख्या पर निर्भर करता है, वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण प्रभावित होता है जो केवल पौधारोपण से ही संतुलित किया जा सकता है।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

इस दौरान प्राचार्य राजेश दुबे, प्रोफ़ेसर डी.के. वर्मा, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष बब्लू भाटिया, सांसद प्रतिनिधि विकास ठाकुर,

नपं उपाध्याय पन्ना देवांगन, सुरेन्द्र गिल्हरे, संत नवरंगे, खुबी डहरीया, देव देवांगन, शिक्षक सी एस ओझा, आरके साहू, रचना मिश्रा, हिमांशु ध्रुव, चुलेश्वर साहू,

भगवती साहू, अंशु ध्रुव, आर के जांगड़े, कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल्मीकि साहू के साथ तामेश्वर, रोहित, कुलदीप, देवेंद्र, खिलेंद्र, दुष्यंत, केतन, योगेश, आकांक्षा,

हेमपुष्पा, प्रीति, मोना, अनीशा, पूजा, विनीता, कमलेश्वरी, हिना आदि छात्र छात्राओं व्दारा नवीन महाविद्यालय परिसर में नीम, करण, आँवला, कदम जैसे विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये गये।

Leave a Reply