Grand coronation सक्ती जिला स्तरीय भव्य राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

Grand coronation

Grand coronation मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार यादव के हाथों हुआ संपन्न

Grand coronation सक्ती। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस राज्योत्सव समारोह कार्यक्रम में आज 1 नवंबर 2022 को जिला कलेक्टर परिसर मैदान में जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना निर्देशन में भव्य छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर परिसर मैदान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि  रामकुमार यादव जी एवं विशिष्ट अतिथि  केशव प्रसाद चन्द्रा, कलेक्टर सुश्री नूपुर राशि पन्ना सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात सभी ने राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए।

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

Grand coronation कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकुमार यादव व जिला कलेक्टर ने नृत्य प्रतिभागी को सम्मनित भी किया। कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथियों एवम जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सभी को संबोधित करते हुए जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति पर सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद किया।

Grand coronation राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव , विशिष्ट अतिथि जैजैपुर विधानसभा के अध्यक्ष केशव प्रसाद चन्द्रा, जिला जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष  यनिता यशवंत चन्द्रा, जनपद पंचायत सक्ती अध्यक्ष राजेश राठौर, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष  सुषमा दादू जायसवाल, जैजैपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष  रोशनी कुलदीप चन्द्रा, नगरपंचायत बाराद्वार अध्यक्ष  रेशमा विजय सूर्यवंशी, जनपद पंचायत मालखरौदा अध्यक्ष  लकेश्वरी देवा लहरे, नगरपंचायत चंद्रपुर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जनपद पंचायत डभरा अध्यक्ष  पत्रिका दयालचंद सोनी, नगरपंचायत अड़भार अध्यक्ष  चन्द्रप्रभा गर्ग, नगरपंचायत डभरा अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, नगरपंचायत जैजैपुर के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन सभी अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया !

Grand coronation परिसर मैदान में मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक माननीय रामकुमार यादव सहित सभी देशों के द्वारा परिसर मैदान में लगे सभी शासकीय विभागों प्रदर्शन किया गया था तथा रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों, विभिन्न महिला स्वसहायता समूहों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस रंगोली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ आदिवासी चित्रकला, सक्ती जिले का नक्शा, छत्तीसगढ़ की बेटी जैसे थीम पर आकर्षक रंगोली बनाया गया था !

Grand coronation तथा प्रत्येक विभागों के लगाए हुए स्टॉल पर अतिथियों द्वारा उसका अवलोकन किया गया तथा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज शक्ति नवीन जिला में राज्य उत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया है यह बहुत ही सराहनीय है मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा आज छत्तीसगढ़ी वेशभूषा के साथ छात्र छात्राओं द्वारा जो अपनी प्रस्तुति दी गई है !

इससे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली है और रावत नाच कर छात्र-छात्राओं मेरा मन को मोह लिया और मैं स्वयं उनके बीच पहुंचकर रावत नाच की लाठी थामकर थिरकने लगा रामकुमार यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक प्रस्तुति के माध्यम से छात्र-छात्राओं स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा प्रस्तुति दी गई है आज ऐसा लग रहा है कि हमारी संस्कृति आज राज्य उत्सव में अपनी छटा बिखेर कर हम सभी अतिथियों का मन मोह लिया !

Grand coronation कृषि विभाग के द्वारा राज्योत्सव में 18 कृषकों को लाभांवित.किया गया कृषि विभाग के द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीक एवं विकास योजनाओं से संबंधित प्रदशनी लगाया गया। प्रदशनी के माध्यम से कृषकों को धान, दलहन, तिलहन की नवीनतम प्रजाति तथा शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी सक्ती जिला के प्रथम उप संचालक कृषि शंशाक शिन्दे ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को बताया कि शासन की योजनाओं व कृषि की नवीनतम तकनीक को सभी कृषकों तक किस तरह से शासन के द्वारा लाभ दिया जाता है !

Grand coronation जिससे उत्पादकता में वृद्वि कर आत्मनिर्भरता के साथ किसानों के आय में वृद्धि हो सके मुख्य अतिथि रामकुमार यादव विधायक चन्द्रपुर विशिष्ट अतिथि केशव चन्द्रा विधायक जैजैपुर के द्वारा 5 कृषकों को स्प्रेयर पंप तथा 1 कृषक को डीजल पंप वितरण किया गया। इसी प्रकार 12 कृषकों को वर्मी खाद के लघु पेकेट तथा 5 कृषकों को गौमुत्र से निर्मित जैविक उत्पाद ब्रम्हास्त्र का वितरण किया गया।

Sakthi News तलवार लहराकर प्रार्थी को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Grand coronation शिन्दे ने बताया की कृषकों को वर्मी खाद एवं गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र बनाने की तकनीकी जानकारी देकर अपने घर में ही बनाने का सलाह दिया गया। राज्य उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले मालखरौदा सरपंच संघ अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह अयोध्या प्रसाद मोहन मणी जाटवर हाई कोर्ट अधिवक्ता कमल पटेल सक्ती नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल गिरधर जायसवाल महबूब भाई पिंटू ठाकुर भुरु अग्रवाल सुरेश कृपलानी एकता पत्रकार संघ अध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक गण ग्रामीण जन महिला पुरुष उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU