Gram Sabha meeting to save the forest जंगल बचाने के लिए ग्राम सभा बैठक

Gram Sabha meeting to save the forest

Gram Sabha meeting to save the forest जंगल बचाने के लिए ग्राम सभा बैठक

Gram Sabha meeting नगरी। शनिवार को ग्राम सभा सदस्य के द्वारा तुमड़ीबहार में ग्राम सभा बैठक बजारलारी में बैठक आहूत की गई। जिसमें 1 बजे से 2:30 बजे तक चर्चा हुआ। ग्राम सभा में महिला पुरूष अपने गांव की सीमा को घूमने के लिए तय किया गया। जिसमें सीमावर्ती ग्राम ठेनही, मेचका, अरसीकन्हार को बुलाकर अपनी सीमा का चिन्हांकन करने का तय किया गया।

Mud-soaked road : बेहोश मरीज को स्ट्रेचर में ढोकर दो किलोमीटर चले पैदल

चिन्हांकन दिनांक 5/9/2022 दिन सोमवार को समय 10 बजे जे 4 बजे तक तय किया जाएगा और इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहने पर 50 रुपये दण्डित किया जाएगा। जो सर्व सहमति से पारित करके निर्णय लिया गया।

ग्राम सभा मे सम्मिलित खोज संस्था से बेनीपुरी, नंदनी साहू, सिरधन सोम सरपंच, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सुशील ध्रुव सचिव गजानंद यादव फुलसिंग नेताम दिनेश यादव आत्मा राम नेगी जीवन ओटी कन्हैया लाल नेताम जगदेव सिंह नरेन्द्र कोर्राम लालसिंह लष्मी नारायण अश्वनीओटी नारायण गेंदलाल रभेलाल घनस्याम हीरालाल विक्रम लिलम्बर गीरधारी पिंकिओटी सन्तोषी ध्रुव बाई केसर बाई रामेशरी हिरोन्दी बाई सन्तोषी यादव इन्द्रोबाई नेताम हेमिन बाई जयंती बाई।ग्राम सभा सदस्य उपस्थित रहे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU