Government primary school शासकीय प्राथमिक शाला सड़क पारा कैथा के शिक्षक निलंबित

Government primary school

Government primary school शासकीय प्राथमिक शाला सड़क पारा कैथा के शिक्षक निलंबित

Government primary school जैजैपुर/ विकास खण्ड जैजैपुर अंतर्गत रम्हैयालाल कश्यप , सहा.शि.  एल.बी.  शास.प्रा.शाला सड़कपारा कैथा , वि.ख. जैजैपुर जिला सक्ती द्वारा प्रथम नियुक्ति के समय संलग्न किये गये विकलांगता प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत की गई थी !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Government primary school उक्त शिकायत के संबंध में कार्यालयीन पत्र कमांक / 1727 / गो . शि . / 2022-23 सक्ती  द्वारा प्राचार्य , शास . उमावि.पिरदा , वि.ख. मालखरौदा को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पत्र जारी किया गया था ! जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन दिनांक 19.07.2022 इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है ।

Government primary school  जिसमें  रम्हैयालाल कश्यप द्वारा प्रस्तुत प्रश्नावली अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र कक्षा उरी में पढ़ने के समय शिक्षको द्वारा कैम्प में बनवाने का उल्लेख किया गया है । जिसमें  कश्यप द्वारा पूर्ण पता नही होने की जानकारी दी गई है । कश्यप के दस्तावेज अनुसार जन्म तिथि 08.07.1976 है ।

जबकि विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया है । उस समय  कश्यप की उम्र लगभग 22 वर्ष रही होगी । जिससे सिद्ध होता है कि  कश्यप द्वारा संलग्न विकलांगता प्रमाण पत्र कक्षा 3 री पढ़ने के समय का नही है । जिसके के कारण कार्यालयीन पत्र कमांक / 2518 / गो . शि . / 2022-23 सक्ती  के द्वारा  रम्हैयालाल कश्यप , सहा.शि. शास . प्रा . शाला सड़कपारा कैथा . वि.ख. जैजैपुर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था ।

कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब आज पर्यन्त अप्राप्त हैं । रम्हैयालाल कश्यप , सहा.शि. ( एल.बी. ) शास.प्रा.शाला सड़कपारा कैथा . वि.ख. जैजैपुर , जिला सक्ती को प्राचार्य , शास . उमावि . पिरदा , वि.ख. मालखरौदा द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन / समय सीमा में कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नही करने के आधार पर छ.ग. सिविल सेवा ( वर्गीकरण , नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम ( 9 ) के निहित प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया जाता है ।

Korba Crime News today हृदय विदारक घटना से सनसनी , कुएं से निकली 3 लाश,दो मासूम और माँ…छाया मातम

निलंबन अवधि में  कश्यप का मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर निर्धारित किया जाता है ,  कश्यप को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU